*वाराणसी में दिव्यांगजनों के लिए लगाया जाएगा शिविर, बनाया जाएगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / दिव्यांगजनों के दिव्यांगता निर्धारण के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिए जिले में चोलापुर, राजातालाब, पिंडरा और चिरईगांव विकासखंड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र और वर्ष 2010 से पूर्व बने दिव्यांग प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में 2 सितंबर को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन राजातालाब में 4 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
इसी तरह 9 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगारी, पिंडरा में 9 सिंतबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकास खंड कार्यालय चिरईगांव में 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
जिला दिव्यांग सशक्तीकरण अधिकारी, राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र और वर्ष 2010 से पूर्व बने दिव्यांग प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण किया जाएगा। उक्त दोनों प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए दिव्यांगजनों को अपने साथ आधार कार्ड व दो फोटो साथ में लाना होगा। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्मिकों द्वारा यूडीआईडी कार्ड बनवाए जाने के लिए पंजीकरण मौके पर ही कराया जाएगा।