अपराध पर शिकंजा कसने को चला अभियान

अपराध पर शिकंजा कसने को चला अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर थाना के पुलिस व थाना के अधिकारी व जवानों व गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21 वीं वाहीनी बी कंपनी के अधिकारियों व जवानों ने ज्वाइंट लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की गई। वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, एसआई मिथलेश कमार सिंह, एसआई चितरंजन प्रसाद एवं गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल के नेतृत्व में यह संयुक्त लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की गई।

इस आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाने के एसआई अजीत कुमार ने बताया, कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों:- गंडक बराज, थाना रोड, तीन आर डी पुल चौक, टंकी बाजार, वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य पथ, विजयपुर, गोल चौक आदि जगहों पर एसएसबी के प्रशिक्षित कुत्ते के साथ यह लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की गई। इस लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग में विधि व्यवस्था, वाहन जांच, वन तस्करों, शराब तस्करो, असामाजिक तत्व, मानव व्यपार तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह संयुक्त लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की गई।

इस संयुक्त पेट्रोलिंग में वाल्मीकि नगर थाना की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक चितरंन प्रसद के साथ थाने के पुरुष जवान आदि के अलावा गंडक बराज पर तैना एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी के कई अधिकारी व जवान शामिल थे जिन्होने सीमा क्षेत्रों में संयुक्त ऑपरेशन में भाग लिया। इस ऑपरेशन के दौरान दोनो देशों के अधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी एवं कई सूचनाओं को साझा करने पर भी सहमति बनी ताकि अपराध पर लगाम लग सके। अपराध पर लगाम कसने को लेकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

हिंसामुक्त नारी समाज का सपना अधूरा है,क्यों?

41 मजदूरों को निकाला जा रहा बाहर,कैसे?

उतराखंड के स‍िलक्‍यारा टनल  में 17 वें द‍िन बड़ी सफलता, सभी 41 श्रम‍िक सुरंग से सुरक्षि‍त न‍िकाले गए बाहर ;    

Leave a Reply

error: Content is protected !!