अभियान चला सभी लंबित नीलाम पत्र वादों को करें निष्पादित- डीएम

अभियान चला सभी लंबित नीलाम पत्र वादों को करें निष्पादित- डीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नीलाम पत्र वाद के तहत राशि वसूली को बनाई गई तिथिवार कार्य-योजना .

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. जिला में लंबित नीलम पत्र वादों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए तिथिवार कार्य योजना बनाई गई है.
उक्त बातें समाहर्ता अमन समीर ने कही. उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 36000 नीलाम पत्र वाद लंबित है जिसमें लगभग 466 करोड़ की राशि सन्निहित है, जो काफी अधिक है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त से प्राप्त निदेश के आलोक में लंबित नीलाम पत्र वाद का निष्पादन अभियान चलाकर किया जाना है. हर हाल में संपूर्ण राशि की वसूली करने का निदेश प्राप्त है उक्त के आलोक में एक विशेष अभियान के अंतर्गत सभी लंबित वादों को निष्पादित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए आवश्यक निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए हैं.

श्री समीर ने आगे बताया कि प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा को निदेश दिया गया कि नवपदस्थापित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदत्त करने हेतु प्रस्ताव आयुक्त, सारण प्रमण्डल को अविलंब प्रेषित करना सुनिश्चित करें.

दिनांक 22.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को विहित प्रपत्र के माध्यम से शत-प्रतिशत Certificate Defaulter को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. दिनांक 27.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी चौकीदार, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक आदि के माध्यम से संबंधित को नोटिस का तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. दिनांक 28.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 तक सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी संबंधित वादों की सुनवाई करते हुए यह आकलन करना सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समयावधि में कितने Defaulter उपस्थित हुए तथा कितने अनुपस्थित रहे, तो वहीं दिनांक 04.10.2023 के पश्चात् दिनांक 10.10.2023 तक सभी नीलाम पदाधिकारी सभी अनुपस्थित Defaulter को विहित प्रपत्र में बॉडी वारंट निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. दिनांक 10.10.2023 तक प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा प्रत्येक नीलाम पत्र पदाधिकारी से निर्गत किये गये प्रमुख 5-5 बॉडी वारंट पूर्ण विवरणी के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त सभी वारंटों को थानावार समेकित कर समाहर्त्ता सारण एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

दिनांक 11.10.2023 को समाहर्त्ता एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी तथा उक्त बैठक में संबंधित वारंटियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित कराने का निदेश सबंधित थानाध्यक्षों को दिया जायेगा.
दिनांक 17.10.2023 तक अभियान चलाकर थाना के माध्यम से सभी संबंधित Defaulter को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जायेगी तथा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का उनके नाम, पता के साथ पूर्ण विवरणी समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी ताकि अन्य Defaulter पर इसका प्रभाव पड़ सके.

प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पूर्ण विवरणी प्राप्त कर उसे समेकित करते हुए जिला सूचना एवं जन-संपर्क पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसे सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा सके.

इस तरह का अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संपूर्ण राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सके. सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे से 1 बजे तक लंबित नीलाम पत्र वादों की सुनवाई करना सुनिश्चित करेंगे. Defaulter से वसूल की गयी राशि के जमा होने के उपरान्त संबंधित बैंकों द्वारा दिये जानेवाले बकाया Court fee की राशि की भी बैठक में समीक्षा की जायेगी ताकि लंबित वादों का पूर्ण रूप से निष्पादन किया जा सके. प्रभारी पदाधिकारी, नीलाम पत्र प्रत्येक माह पंजी 9 एवं पंजी-10 के मिलान हेतु कैम्प आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढे

समसामयिक सामाजिक सरोकार का सशक्त माध्यम रहा है चकचंदा

उप विकास आयुक्त ने डेंगू के मामले एवं रोकथाम को ले समीक्षात्मक बैठक में दिए कई आवश्यक निदेश.

डिजिटल पब्लिक गुड्स सार्वजनिक सेवा वितरण का बेहतर वैकल्पिक, कैसे?

मतदाता सूची में महिला एवं पुरुष लिंगानुपात के अंतर को दूर करने को चलाया जाएगा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम – उप विकास आयुक्त

4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार:बेगूसराय में हुई छापेमारी

भारत में भाव न मिलने से बौखलाए कनाडाई PM,क्यों?

कनाडा के उच्चायुक्त को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश

गया में बाइक छिनतई गिरोह के दो अपराधी दबोचा गए

Leave a Reply

error: Content is protected !!