राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज सिवान में 28 छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन
जे के टायर कम्पनी और आनंद ग्रुप कम्पनी ने कॉलेज में लगाया था कैम्प
श्रीनारद मीडिया, संगीता देवी, चैनपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बावनडीह गाँव में स्थित राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को जेके टायर कम्पनी और आनंद ग्रुप कम्पनी ने अपना अलग अलग कैम्प लगाया । कॉलेज के मीटिंग हॉल में जेके टायर कम्पनी मरैना मध्यप्रदेश के अधिकारी दवेंद्र शर्मा, सुशील कुमार, अनिल झा ने अपना कैंप लगया था, जिसमे कुल 18 छात्रों को मेक्निकल ब्रांच से सलेक्शन किया गया l
वहीं पर आनंद ग्रुप के अधिकारी नितीश सिंह, मोहित तोमर, शैरभ राणा ने अपना कैम्प कॉलेज के सेमिनार हॉल में लगया गया था l जिसमे कुल 10 छात्रों का इलेक्ट्रिकल ब्रांच और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांच से सलेक्शन किया गया । कैंपस में राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज सिवान चैनपुर बावनडीह और राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज गोपालगंज के छात्र शामिल हुए!
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी, संस्थान के ट्रेनिंग एंड पलेशमेंट ऑफिशर प्रोफेसर आयुष रंजन आदि सभी प्रोफेसर एवम् कर्मचारी आदि मौजूद थे l
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सिवान में आनंद ग्रुप ऑफ कंपनी तथा जेके टायर कंपनी की हर टीम ने संस्थान में आकर अंतिम वर्ष में अध्यनरत डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्र तथा विगत 3 वर्षों में संस्थान से पास हुए छात्रों को उनकी कंपनियों में रोजगार हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन किया तथा अंतिम रूप से 28 छात्रों को नौकरी हेतु चुना गयाl इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के व्याख्याता तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर आयुष रंजन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हीं के सार्थक प्रयास से विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को यह अवसर प्राप्त हुआ।