‘गिरगिट को टक्कर दे सकते हैं…’-कांग्रेस
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में मचे सियासी हलचल और नीतीश कुमार के इस्तीफे के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 2024 में बिहार की जनता नीतीश कुमार और दिल्ली में बैठे लोगों को सही जवाब देगी। दरअसल, नीतीश कुमार के इस्तीफे से विपक्षी INDI गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।
जयराम रमेश ने कहा, “बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी। बिलकुल साफ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है।”
विपक्षी गठबंधन को करेंगे मजबूत
जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन के दौरान उन्होंने कहा था कि वह जोरो-शोरों से भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, लेकिन अब कुछ और ही देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब भी हम चाहते हैं कि INDI गठबंधन मजबूत हो। इसके लिए मल्लिकार्जुन खरगे और ममता बनर्जी लगातार बातचीत कर रहे हैं.
‘पहले से ही पता था’
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा है, “जा रहे हैं तो जाने दें, हम तुम मिलकर लड़ेंगे। हमें यह भी सोचना है कि वो हमारे हाथ से जा रहे है, मैं फिर भी कोशिश करता हूं सभी को अपने साथ रखने का, बाकी हमें पहले से मालूम था कि यह होने वाला है। तेजस्वी यादव ने पहले ही बता दिया था ये आया राम गया राम है।”
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा आठ अन्य मंत्रियों ने शपथ लिया. शपथ ग्रहण समारोह का राजद ने बहिष्कार किया. इधर, समारोह के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर भी अपना बायो बदल दिया. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट का बायो बदल कर ‘एक्स डिप्टी सीएम ऑफ बिहार’ कर लिया है. वहीं, इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो कहते है वो करते है. खेल तो अब शुरू हुआ है.
हमने काम किया तो हम क्रेडिट क्यों न लें : तेजस्वी
वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने इंटरव्यू में कहा कि जदयू वर्ष 2024 में खत्म हो जायेगा. मेरी इस बात को लिख कर ले लीजिए. खेल तो अभी शुरू हुआ है. खेला अभी बाकी है. हमने गठबंधन धर्म का पूरी तरह पालन किया है. नीतीश कुमार, भाजपा के साथ गये हैं. उन्होंने सरकार की हत्या की है. जनता इनको जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जब हमारे सबसे अधिक 79 विधायक राजद के हैं. उनके तो बहुत कम विधायक हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि राजद मंत्रियों वाले विभागों में काम हुआ है, तो हम क्रेडिट क्यों न लें.
मैं जो कहता हूं वो करता हूं : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि एक लाख से अधिक नौकरियों के प्रस्ताव हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कि जदयू के नेता इन प्रस्तावों को कैबिनेट में ही नहीं लाने दे रहे थे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़ी उम्मीदों से हम लोगों ने सरकार बनायी थी. हम लोग अपने विकास के विजन पर काम करते रहेंगे. जनता हमारे साथ है. मैं जो कहता हूं वो करता हूं. हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार, चिकित्सा में, रोजगार, पॉलिस लाना ये सब काम किया.
इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद दूसरे नंबर पर भाजपा के सम्राट चौधरी को शपथ दिलायी गयी. तीसरे नंबर पर भाजपा के ही विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. कुल आठ मंत्री बनाये गये.
इनमें भाजपा के तीन सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रेम कुमार, जदयू के मुख्यमंत्री के अलावा तीन विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार, हम के एक संतोष कुमार और एक निर्दलीय विधायक सुमित कुमार मंत्री बनाये गये. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान तथा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे.