क्या इजरायल पर ईरान कभी भी हमला कर सकता है?

क्या इजरायल पर ईरान कभी भी हमला कर सकता है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

क्या महायुद्ध की आहट है?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 इजरायल और फलस्तीन में अभी जंग थमी भी नहीं है और एक नया युद्ध छिड़ने की कगार पर है। इस महीने की शुरुआत में दमिश्क में ईरान के दूतावास पर इजरायल ने हमला कर दिया था, जिसमें दो ईरानी जनरलों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

ईरान और इजरायल में दुश्मनी काफी पुरानी है। इजरायल के अस्तित्व को ईरान स्वीकार नहीं करता है। ईरान का कहना है कि इजरायल ने मुस्लिमों की जमीन को कब्जाया हुआ है। वहीं, इजरायल भी ईरान को अपने खतरे के रूप में देखता है। ईरान और इजरायल हमास युद्ध के दौरान भी कई बार आमने-सामने आए हैं।

ईरान और इजरायल का क्या है सीरिया कनेक्शन

ईरान और इजरायल के बीच जब भी विवाद गहराता है, उसका कारण सीरिया ही होता है। दरअसल, साल 2011 से सीरिया में जंग की स्थिति है और ईरान वहां की सरकार की मदद करता रहा है। सीरिया की बशर अल असद सरकार की ईरान मदद करता रहा है।

इजरायल का कहना है कि ईरान ने कई मिसाइलों को सीरिया में भेजा है। इजरायल ने कई बार कहा कि सीरिया में ईरान अपने सैनिक अड्डे बना रहा है और वो उसे ऐसा करने नहीं देगा।

इजरायल को इससे खतरा महसूस होता है, इसी कारण वो सीरिया पर कई बार आतंकी अड्डों को निशाना बनाते हुए हमला करता है।

इजरायल विरोधी संगठनों को समर्थन देता है ईरान

ईरान ने कभी इजरायल के साथ जंग तो नहीं की, लेकिन वो ऐसे संगठनों का साथ देता रहता है जो इजरायल को निशाना बनाते रहे हैं। ईरान हमेशा से हिज्बुल्ला और फलस्तीनी आतंकी संगठनों का समर्थन करता रहा है। ईरान के पास लंबी दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलें है, वहीं इजरायल भी अपनी ताकतवर सेना के लिए जाना जाता है। इजरायल के पास परमाणु हथियार भी है और अमेरिका भी उसे हमेशा समर्थन देता आया है।

इजरायल पर ईरान कभी भी कर सकता है हमला

गाजा में चल रही शत्रुता के बड़े मध्य-पूर्वी संघर्ष में बदलने की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें लगता है कि ईरान जल्दी ही इजरायल पर हमला करेगा। आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।

हाल के दिनों में इजरायल पर एक महत्वपूर्ण ईरानी जवाबी हमले के लिए अमेरिका हाई अलर्ट पर है, क्योंकि व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंका बढ़ गई है। बता दें कि इजरायल द्वारा सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हवाई हमले करके तीन शीर्ष सैन्य जनरलों को मार गिराने के बाद तेहरान ने बदला लेने की कसम खाई थी।

अमेरिका बोला- इजरायल पर ईरान कभी भी कर सकता है हमला

गाजा में चल रही हमास आतंकी और इजरायल के बीच लड़ाई बड़े मध्य-पूर्वी संघर्ष में बदलने की आशंका के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें लगता है कि ईरान जल्दी ही इजरायल पर हमला करेगा। आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित हैं। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।

हाल के दिनों में इजरायल पर एक महत्वपूर्ण ईरानी जवाबी हमले के लिए अमेरिका हाई अलर्ट पर है, क्योंकि व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंका बढ़ गई है। बता दें कि इजरायल द्वारा सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हवाई हमले करके तीन शीर्ष सैन्य जनरलों को मार गिराने के बाद तेहरान ने बदला लेने की कसम खाई थी।

इजरायल बोला हम अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार

इजरायल ने कहा है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे। उसके प्रमुख सहयोगी अमेरिका ने इजरायल की सुरक्षा के लिए सब कुछ करने का एलान किया है। रूस, जर्मनी और ब्रिटेन ने ईरान और इजरायल से संयम बरतने की अपील की है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन, सऊदी अरब और तुर्किये के विदेश मंत्रियों से फोन पर वार्ता की है और कहा कि युद्ध किसी के हित में नहीं है। भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले 4,000 और इजरायल में रह रहे 18,500 भारतीय लोगों से सतर्क-सुरक्षित रहने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए भी कहा है।

  1. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी ईरान द्वारा कभी भी हमला करने की बात कही है। बाइडन ने इसी को देखते हुए ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इजरायल पर हमला न करे, क्योंकि अमेरिका उसकी रक्षा के लिए खड़ा है।
  2. दूसरी ओर ईरान ने दूतावास पर हमले को उसपर हमले के रूप में देख रहा है। ईरान इस बार लेबनान में हिजबुल्लाह की सहायता के बजाय इजरायल पर सीधा हमला करने की योजना बना रहा है।
  3. बाइडन के बयान से पहले, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने भी इजराइल पर ईरान के हमले की आशंका जताई थी। हालांकि, उन्होंने कोई समयसीमा नहीं बताई कि कब ये हमला हो सकता है।
  4. ईरानी हमले की आशंका को देखते हुए दूसरे देश भी एक्शन मोड में आ गए हैं। भारत, फ्रांस और रूस सहित कई देशों ने अपने नागरिकों को इन दोनों देशों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है।
  5. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें। एडवाइजरी में कहा गया कि जो लोग अभी ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, वो वहां के भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं।
  6. ईरान में तकरीबन 4000 भारतीय रहते हैं तो वहीं इजराइल में 18500 भारतीय रहते हैं। जानकारी के अनुसार, भारत सरकार दोनों देशों से रह रहे भारतीयों की संभावित निकासी सहित विभिन्न स्थितियों से निपटने की तैयारी कर रही है।
  7. वहीं, ईरानी सूत्रों और अमेरिका के राजनयिकों ने कहा कि तेहरान ने वाशिंगटन को संकेत दिया है कि वह तनाव बढ़ाने से बचना चाहता है और जल्दबाजी नहीं करेगा।
  8. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि पेंटागन इजरायल की रक्षा प्रणाली को मजबूत करने की कोशिश में लग गया है।
  9. इजरायली सेना ने कहा कि उसने नागरिकों को नए निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन उसकी सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं।
  10. बता दें कि इजरायल के हमले के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इजराइल को दंडित किया जाएगा। यहां बता दें कि ईरान के पास इजरायल पर सीधे हमला करने में सक्षम मिसाइलें हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!