समय से जांच कराकर बचा जा सकता है कैंसर रोग से :- सीएचओ
श्रीनारद मीडिया‚ बरौली (गोपालगंज )
गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्डान्तर्गत खजूरिया पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र हलुआर पर समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अमृता प्रकाश द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को कैंसर के प्रकार, लक्षण व बचाव आदि की जानकारी दी गई। सीएचओ ने कहा कि सतर्क रहना कैंसर से बचाव है।
इसलिए समय समय पर जांच जरूर करवाए और अपने जीवन को सक्रिय रखें। व्यायाम योग प्राणायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें । अपने खानपान में शाकाहारी भोजन को बढ़ावा दे । सिगरेट व शराब का सेवन न करें।
ज्यादा तला भुना व चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें। रोजाना व्यायाम करें । समय-समय पर जांच कराएं। अमृता ने बताया कि हर 10 में 1 से अधिक मौत कैंसर से हो रहा है।
कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़ों के कैंसर से 10.6%, स्तन कैंसर से 9.4%, सर्वाइकल कैंसर से 8%, लीवर से 6.6% और होंठ, मुंह के कैंसर से 6.4% मौत हुईं है।
पुरुषों में मुंह और फेफड़ों के कैंसर तंबाकू के उपयोग, सुपारी चबाने और धूम्रपान से हो रहा हैं। इनकी रोकथाम की जा सकती है। मौके पर आशा कार्यकर्ता महापति देवी , इंदु देवी , पुनिता देवी, करण सिंह, सरिता देवी, कालवती देवी, मंजू देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: अग्नि कांड के पीड़ित परिवारों की प्रखंड प्रमुख ने की मदद
हिजाब विवाद में बजरंग दल की एंट्री,सभी हिंदू छात्रों को भगवा शॉल पहनायेंगे.
गलत खान-पान कैंसर की दस्तक,कैसे?
मोदी करेंगे संत श्री रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण.
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार यूजीसी के चेयरमैन नियुक्त.
मुझे नहीं चाहिए जेड श्रेणी की सुरक्षा–असदुद्दीन ओवैसी.
सोशल मीडिया के हर पहलू को उजगार करेगी राकेश प्रवीर लिखित पुस्तक ‘आवारा मीडिया