फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक  बनने की आस लगाये अभ्यर्थी को पड़ा महंगा

फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक  बनने की आस लगाये अभ्यर्थी को पड़ा महंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आरोपित  को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।

श्रीनारद मीडिया‚  अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)

इंटरमीडिएट का फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे शिक्षक बनने की आस लगाये एक अभ्यर्थी को महंगा पड़ गया .नौकरी तो मिली ही नही उल्टे उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी . गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थी गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थानांतर्गत बंजरिया गांव निवासी उपेंद्र कुमार राम बताया जाता है . मामला प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के अंतर्गत प्रखंड के कोंध पंचायत से जुड़ा हुआ है .

 

शिक्षक नियोजन के छठे चरण में प्रथम एवं द्वितीय चक्र की काउंसलिंग के बाद  चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र  की जब जांच करायी गयी तो उपेंद्र कुमार राम का इंटर  का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया था . मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ,बिहार सरकार  के पत्रांक 998 दिनांक 22.09.21

एवं जिला कार्यक्रम  पदाधिकारी छपरा सारण के पत्रांक 633 दिनांक 14.02.2022 के आलोक में कोंध पंचायत के सचिव केशव सिंह ने पानापुर थाने में उक्त शिक्षक अभ्यर्थी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं गलत तरीके से नियोजन पत्र प्राप्त करने की चेष्टा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी .  शुक्रवार की रात पानापुर पुलिस ने महम्मदपुर  पुलिस के सहयोग से आरोपित शिक्षकअभ्यर्थी के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थी  को जेल भेज दिया गया .

यह भी पढ़े

मशरक प्रखंड के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में मनाई गयी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती

पंचदेवरी के रुप पोईया में लगी भीषण आग, 21 घर जलकर राख, 50 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान

लोगों में क्यों कम होता जा रहा किताबें पढ़ने का रुझान?

जीवन संवारने की कड़ी है किताब,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!