छपरा में पत्रकार मनीष कुमार सिह के निर्मम हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ छपरा (बिहार)
मोतिहारी हरसिद्धि के युवा पत्रकार मनीष कुमार सिह के निर्मम हत्या के विरोध में आज शाम को 6:30 बजे छपरा के नगरपालिका चौक पर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें छपरा के पत्रकार बन्धुओ ने कैंडल मार्च निकाला। पत्रकारों ने बिहार के कानून व्यवस्था की गिरती हुई विधि व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए गूंगी बहरी सरकार सचेत किया तथा राज्य सरकार से साथी पत्रकार मनीष के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष घर से 3 दिन से गायब थे आज उनकी शव को छत विछत हालात में पाया गया जिसमें उनकी हत्या पूर्व उनकी आंख को निकालने की भी सूचना प्राप्त हो रही है। हत्या में दो कथित पत्रकार की भी भूमिका संदेहास्पद बताई जा रही है। बताया जा रहा है इस केश में गिरफ्तार अमरेंद्र के घर से पुलिस ने पत्रकार मनीष का बैग और आई कार्ड बरामद किया गया है। मनीष पहाड़पुर के बथुआह के निवासी बताए जा रहे है। इस मुद्दे पर मोतिहारी आरक्षी अधीक्षक ने जांच प्रक्रिया प्रारंभ होने की बात बता कर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनर्लिस्ट के उपाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव , रमेन्द्र सिंह राजन, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. एक के वर्मा , महासचिव पंकज श्रीवास्तव , आलोक रंजन, शकील हैदर, हिमालय राज, धर्मेंद्र रस्तोगी, विशाल कुमार, विभिन्न स्वमसेवी संस्थाओं के सदस्य अमरेंद्र कुमार, सुरेश सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जातियों की गिनती नहीं होगी तो पिछड़े- अतिपिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक करें बहिष्कार-लालू प्रसाद.
सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया
किसानों को उचित मुआवजा मिले :विवेक शुक्ला
किसानों को उचित मुआवजा मिले :विवेक शुक्ला