मोरा बाजार पर विपिन रावत की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के मोरा बाजार पर जनरल सीडीएस विपिन रावत व अन्य सैनिकों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च मोरा पंचायत भवन से लेकर हनुमान मंदिर होते हुए बाज़ार के बीचों बीच हाई स्कूल होते हुए पंचायत भवन पर सम्पन्न किया गया, जिसमें ग्राम वासियों का भी सहयोग मिला।
पंचायत पर कैंडल रखकर शहीदों को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी गई। सभी लोगों की आंखे नम से हो गई । बच्चों ने शहीद अमर रहें , भारत माता की जय , वन्दे मातरम् , विपिन रावत अमर रहे तथा जय हिन्द के नारे लगा कर पूरे क्षेत्र में जय जयकारा की आवाज़ों से गुजने लगी , तथा उन सभी ने नमन किया।
इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल मोरा खास के नवनिर्वाचित मुखिया रहमत राय वार्ड सदस्य सोनू कुमार पंडित ,मनीष कुमार सिंह ,राजन कुमार सिंह ,कलाम ,विकाश कुमार तथा द लाइट आफ एशिया क्लास के संस्थापक आलोक रंजन ,जदयू नेता दीपक पर्वत , सोनू पटेल ,रवि, राहुल, रोहित परमात्मा व धनु आदि तमाम ग्रामीण जनता मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
एनसीसी कैडटों न जनरल विपिन रावत व अन्य शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
अमनौर में धर्मपुरजाफर पंचायत के सबसे कम उम्र के सरपंच बने रणधीर कुमार
समाजसेवी श्रीनिवास ने ईमानदार उम्मीदवार देखकर अपना मतदान किया
दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी
सरकार ने ‘नशा मुक्त भारत’ या ड्रग मुक्त भारत अभियान शुरू करने की क्यों घोषणा की है?