पुलवामा शहीद जवानों का शहादत दिवस के अवसर पर निकल गया कैंडल मार्च
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार): :
14 फरवरी 2019 के दिन सीआरपीएफ के 40 जवानों आतंकवादी हमले में आरडीएक्स के माध्यम से गाड़ी को उड़ा दिया गया था कई मां के बच्चे एवं कई पत्नी विधवा हो गई पूरा देश इस शहादत दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है उन शहीदों के शहादत को याद किया जाता है।
इसी क्रम में आज पैगा बाजार पर शहीद जवानों के स्मृति की याद में कैंडल मार्च निकल गया इस मार्च का नेतृत्व पूर्व मुखिया रमेश राय कर रहे थे इस शहादत दिवस कैंडल मार्च में पैगा मित्रसेन तथा शेखपुरा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे यह कैंडल मार्च पैगा बाजार से आरंभ होकर पैगा शेखपुरा चौक तक गया ।
इस कैंडल मार्च में शेखपुरा पंचायत के युवा राजद जिला महासचिव नेता संतोष गुप्ता, सरपंच भारत राय पूर्व मुखिया लालबाबू राय पूर्व मुखिया रमेश राय पैगा मित्रसेन के मुखिया संजीव राय, शिक्षक सुरेश बारी, शिक्षक बसंत कुमार, प्रकाश साह, जन सुराज किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष महेश राय , अब्बास अंसारी सैकड़ो की संख्या में युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के हरपुर गांव में मनाया गया संत रविदास की 648वीं जयंती
एके-47 व 28 कारतूस के साथ पकड़ा गया मुन्ना मिश्रा दोषी करार, सजा आज
मिठाई के डिब्बों में भरी थी शराब, दुकानदार करता था होम डिलीवरी
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई