सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बीपीएससी से बहाल फतुंआ निवासी नवनियुक्त शिक्षक अविनाश कुमार विद्यालय जाते वक्त नसीरगंज घाट पर डूब जाने के कारण मौत हो गई ।
अभी तक लाश को प्रशासन ढुढने मे असफल रही है।
इसको लेकर शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई सारन की ओर से बुधवार को संध्याकाल मे शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर कैंडिल यात्रा निकाल कर मृत शिक्षक की श्रदांजलि दी गई।
संघ की ओर से मृत शिक्षक अविनाश के परिजनो को एक कडोर रूपये सहायता राशि देने की मांग की गई ।
कैंडिल यात्रा में राकेश कुमार सिंह ,दीलिप गुप्ता,सुभाष कुमार सिंह अरूण कुमार,राकेश रंजन सिंह,अब्दुल सलाम,अमीत कुमार,अजय कुमार मुख्य रूप से सामिल हुए।
यह भी पढ़े
बंगाल में कुछ भी बंद नहीं, सभी को कार्यालय आना होगा’ नवान्न मार्च के बीच ममता सरकार का अल्टीमेटम
सहरसा में 50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने पकड़ा, दो कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद
अररिया में चोर से अमानवीय व्यवहार करनेवाला आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
अब बहुत हो गया, मैं निराश और भयभीत हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु