स्कूल की बाउंड्री से टकराई कार, तीन लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक स्कूल की बाउंड्री से तेज रफ्तार कार जा टकरायी. जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, एक अन्य सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना गोपालगंज जिले के हथुआ थाना के ईडेन स्कूल के पास की है. जानकारी के अनुसार, हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार स्कूल की बाउंड्री से टकरा गई.
घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
इस दुर्घटना में कार चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार में पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया है. मृतक सीवान के महाराजगंज के रहने वाले थे. सभी गोरखपुर से लौट रहे थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस टीम पहुंच कर मृतक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी.
प्रदेश में लगातार सड़क हादसे में हो रही मौतें
बिहार में लगातार पिछले कई दिनों से रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सभी जिलों से भीषण सड़क हादसा होने की खबरें सामने आ रही है. सीवान जिले में भी आज छह लोगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचल दिया है. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गयी है. वहीं, पांच लोगों की हालत गंभीर है. कहीं-कहीं तो घटना के बाद लोगों द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाता है. ग्रामीण इलाकों से गुजरने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनवाया जाता है. ग्रामीण इलाकों में सड़क हादसा होने के बाद लोग उग्र हो जाते है और इसका विरोध भी करते है.
मोस्ट वाटेंड को अरवल पुलिस ने थाने से ही कर दिया रिहा
बिहार पुलिस पहले कुख्यात को गिरफ्तार करती है, फिर थाने से ही उसे रिहा भी कर देती है. जी हां, ऐसा ही कुछ बिहार के अरवल में देखने को मिला है. भोजपुर की पुलिस जिस वांटेड की खोज में दर दर भटक रही है अरवल पुलिस ने पहले उसे पकड़ा, लेकिन कुछ देर बाद ही बिना कोर्ट में पेश किये उसे थाने से ही छोड़ दिया. अब जब यह मामला प्रकाश में आया है तो अब थाना प्रभारी के खिलाफ एएसपी ने स्टेशन डायरी में एंट्री की है. इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दी है.
कमालुचक दोहरे हत्याकांड में वांटेड है अंकित पांडेय
पुलिस सूत्रों से माने तो 16 नवंबर को वाहन चेकिंग के दौरान अरवल पुलिस ने 3 लोगों को बिना नंबर के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा था. जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है. पूछताछ में यह भी पता चला कि पकड़े गये तीन लोगों में से एक कुख्यात अपराधी अंकित पांडेय है. वह मूल रूप से कोईलवर थाने के पचरूखिया कला गांव का निवासी है. अंकित पांडेय कमालुचक दोहरे हत्याकांड में पहले से वांटेड है.
19 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
उस पर करीब 19 से अधिक अवैध बालू खनन व आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाबजूद अरवल पुलिस ने उसे बिना पूछताछ और कोर्ट में पेश किये थाने से ही छोड़ दिया. जब इसकी सूचना एएसपी रौशन कुमार को मिली तो उन्होंने तत्काल अरवलथाना पहुंचकर प्रभारी थाना प्रभारी अर्जुन प्रसाद के खिलाफ स्टेशन डायरी में एंट्री कर दी है. मामले के तूल पकड़ने पर अरवल पुलिस अंकित की गिरफ्तारी के लिए भोजपुरी में छापेमारी शुरू कर दी है. लेकिन, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अरवाल एसपी का कुछ भी बोलने से इनकार
अंकित बालू माफिया सत्येंद्र पांडे का बेटा है, जिसकी तलाश भोजपुरी पुलिस तलाश कर रही है. बहरहाल बाप- बेटा दोनों फरार हैं. अरवल पुलिस के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है. इधर अरवल एसपी ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. यह पूछने पर जिस पदाधिकारी से इस प्रकार की गलती हुई है क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे, अरवाल एसपी ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.