फीफा विश्व कप 2022 का रंगारंग समारोह के साथ हुआ आगाज
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शकीरा और रॉड स्टीवर्ट ने किया समारोह में शामिल होने से इनकार
उद्घाटन समारोह में शिरकत करने से दुआ लीपा, शकीरा और रॉड स्टीवर्ड जैसे दिग्गज कलाकारों ने इनकार कर दिया था। इस वजह से भी लोगों की नजरें उद्धाटन समारोह पर टिकी थीं। 60 हजार दर्शकों की उपस्थिति में आयोजित हुए उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन के पीछे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर और लाइट टेक्नीशियन्स सहित कुल 900 लोगों की एक टीम था। जिन्होंने अपने अथक प्रयास से इस समारोह को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।
मॉर्गन फ्रीमैन बने सूत्रधार
उद्धाटन समारोह की शुरुआत पूरी दुनिया को एक परिवार बताते हुए हुई। इस दौरान मशहूर हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन सूत्रधार की भूमिका नजर आए। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान इससे पहले आयोजित सभी फीफा विश्व कप के शुभंकरों को प्रदर्शित किया गया। अंत में 22वें फीफा विश्व कप का मैस्कॉट लईब आसमान से मैदान पर उतरा।
जंग कुक ने दी प्रस्तुति
इसी दौरान फीफा के रिकी मॉर्टीन के कप ऑफ लाइफ और शकीरा के वाका वाका गीत पर भी कलाकारों ने प्रस्तुति दी और फुटबॉल प्रशंसकों के मन में पुरानी यादें ताजा कर दीं। इसके बाद फुटबॉल विश्व कप 2022 के आधिकारिक तौर पर आगाज की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। कोरिया के प्रसिद्ध बीटीएस बैंड के सिंगर जंग कुक ने बेहतरीन गीत गाकर समारोह में चार चांद लगा दिए।
- यह भी पढ़े….
- स्कूल की बाउंड्री से टकराई कार, तीन लोगों की मौत
- क्या है लव जेहाद, इसे रोकने लिए क्या है कानून?
- इलेक्ट्रिक बाइक्स की क्या है कीमत और रेंज ?