बिहार के खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, स्टेनो व चालक की मौत
ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैशियर को चाकू मार किया जख्मी, रुपयों से भरा बैग लूटा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के खगड़िया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना महेशखूंट थाना के काजीचक की है जहां शनिवार को अचानक बेकाबू कार गड्ढे में घुस गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार के अंदर से रेस्क्यू किया गया. हालाकि कार में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार, मृतकों में किशनगंज में तैनात उद्योग विभाग के पदाधिकारी ओमकार भानु भी हैं जो उद्योग विस्तार पदाधिकारी (IEO) के पद पर थे. उनके साथ विभाग के ही स्टेनो विनोद कुमार और जहानाबाद निवासी कार चालक रंजीत कुमार की मौत हुई है.
बताया जा रहा है कि पटना से एक मीटिंग में शामिल होने के बाद सभी वापस लौट रहे थे. अचानक महेशखूंट थाना के काजीचक के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी जिसमें पानी भरा हुआ था. हादसे का शिकार हुए कार का नंबर BR-01- PM-2550 है. पीली पट्टी नंबर प्लेट की ये गाड़ी किराये पर चलती है जो प्रीति कुमारी के नाम पर है.
हादसे का शिकार बने उद्योग विभाग के पदाधिकारी ओंकार भानु पूर्णिया के मरंगा स्थित किसान टोला के रहने वाले बताये जा रहे हैं जो मित्तन मंडल के पुत्र थे. मृतक स्टेनो विनोद कुमार भी पूर्णिया के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है. मौके पर उद्योग विभाग के कुछ कर्मी भी पहुंचे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैशियर को चाकू मार किया जख्मी, रुपयों से भरा बैग लूटा
बिहार में सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के मां पुर गांव के समीप मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैशियर को चाकू घोंप जख्मी का रुपयों से भरा बैग लूट लिया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी कैशियर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जख्मी कैशियर का नाम मिथिलेश कुमार है जो भागलपुर शहर के निवासी तार किशोर प्रसाद का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट का कैशियर मिथिलेश कुमार बाइक से शहर में व्यवसायियों के पास लहना वसूलने गया था.
अपराधियों ने पीछाकर मारा चाकू
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति लहना वसूल का जब वो लौट रहा था तब पीछा कर रहे बाइक पर सवार अपराधियों ने माह पुर गांव के समीप घेर लिया तथा चाकू मार जख्मी कर जख्मी का रुपयों से भरा बैग लूट लिया. कैशियर द्वारा अपराधियों का विरोध किया गया जिसके कारण अपराधियों ने चाकू से उसके पूरे शरीर को गोद डाला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दिया. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय लोग ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों की मदद से घायल कैशियर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बैग में कितने पैसे थे किसी को नहीं पता
ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों ने लूट की बात तो बताई लेकिन बैग में कितने रुपए इसकी जानकारी नहीं हो सकी. कर्मचारियों का कहना था कि बैग में एक लाख से अधिक रुपए होने की संभावना है.घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी उपेंद्र कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि चाकू लगने के कारण आंतरिक अंगों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.