डिग्री और स्किल में संतुलन से ही संवरेगा कैरियर!

डिग्री और स्किल में संतुलन से ही संवरेगा कैरियर!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टैक्स4वेल्थ और मिश्रा कॉमर्स क्लासेज , सिवान द्वारा स्किल विकास के महत्व पर कार्यशाला का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

कैरियर को उचित दिशा में आगे बढ़ाने के लिए डिग्री और स्किल विकास में संतुलन लाना जरूरी है। न तो केवल डिग्री के आधार पर कैरियर को सहेजा जा सकता है और न ही सिर्फ स्किल के आधार पर। अपितु सैद्धांतिक के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी है। वर्तमान बदलते आर्थिक परिदृश्य में अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए ऐसे कोर्स करने पर छात्र ध्यान दें जो उनके प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ाएं। उनके स्किल को बढ़ाए। प्रैक्टिकल नॉलेज होने पर रोजगार और स्वरोजगार के बेशुमार अवसर उपलब्ध होंगे। जिससे जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि आएगी। ये बातें रविवार को शहर के प्रख्यात शिक्षाविद और टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक ने डीएवी पीजी कॉलेज के पास स्थित मिश्रा कॉमर्स क्लासेज में आयोजित कैरियर मेंटरिंग सेमिनार में कही। इस अवसर पर कार्यशाला को कॉमर्स गुरु श्री आरके मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भानु सिंह, अभिषेक कुमार, सुयश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला के लिए दिल्ली से टैक्स4वेल्थ के सीईओ श्री हिमांशु कुमार और पटना बीडीएम श्री दिनेश पांडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सेमिनार के प्रारंभ में कॉमर्स गुरु आरके मिश्रा ने कहा कि स्नातक में अध्ययन कर रहे छात्रों को कैरियर के प्रति बेहद संजीदगी दिखानी चाहिए। क्योंकि एक उज्जवल कैरियर ही सुखद जिंदगी की गारंटी होती है।इसलिए छात्रों को स्किल के विकास के प्रति भी ध्यान देना चाहिए।

सेमिनार को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने आगे कहा कि सिवान में भी राजमार्गों के विकास और अन्य अनुकूल परिस्थितियों के कारण दो से तीन वर्षों में जबरदस्त आर्थिक विकास के अवसर उत्पन्न होने वाले हैं। इसलिए छात्रों को सचेत होकर अपने स्किल के विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि वे निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाले रोजगार और स्वरोजगार के बेशुमार अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम हो पाए।

श्री पाठक ने उदाहरण देते हुए बताया कि वर्तमान में इनकम टैक्स, जीएसटी आदि के रिटर्न फाइलिंग की अनिवार्यता बढ़ती जा रही है। साथ ही, कंपनी लॉ और टैली के जानकारों की मांग भी बढ़ती जा रही है। इसलिए टैक्स4वेल्थ ने अपने ई प्लेटफॉर्म पर सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स की सुविधा प्रदान की है। देश के प्रख्यात सीए की एक विशेषज्ञ टीम ने अपने अकाउंटिंग के प्रैक्टिकल अनुभवों के आधार पर कोर्स को तैयार किया है। इस 9 महीने के कोर्स में 3 महीने के ऑनलाइन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ 6 महीने के पेड इंटर्नशिप की व्यवस्था रखी गई है। इस कोर्स का पूरा जोर इनकम टैक्स, जीएसटी, कंपनी लॉ, टैली के प्रैक्टिकल नॉलेज के विकास पर है। ऐसे में जब छात्र कोर्स को करने के बाद अकाउंटिंग एक्सपर्ट बन जायेगा तो उसके लिए रोजगार और स्वरोजगार के प्रचुर अवसर उपलब्ध होंगे। जिससे जीवन में समृद्धि और खुशहाली आएगी।

यह भी पढ़े

सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम महापर्व मनाया जाएगा आज

हथौजी में मिले पालकालीन मूर्ति की स्‍थापना के लिए मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन  

सिधवलिया की खबरें :  समाजसेवी की पुण्यतिथि मनाई गई 

Leave a Reply

error: Content is protected !!