स्किल पर फोकस से ही संवरेगा कैरियर.
टैक्स4वेल्थ द्वारा सिवान के इन्फोसॉफ्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर निः शुल्क कार्यशाला का हुआ आयोजन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
वर्तमान में बदलते आर्थिक परिदृश्य के संदर्भ में स्किल की महता बढ़ती जा रही है। कैरियर को अगर संवारना है तो युवाओं को स्किल के विकास पर फोकस करना चाहिए। ऐसे कोर्स करना चाहिए, जिससे उनको प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त हो। इससे उनके रोजगार और स्वरोजगार के संदर्भ में बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। ये बातें शिक्षाविद् और टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक ने गुरुवार को इन्फोसॉफ्ट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर आयोजित निः शुल्क कार्यशाला में कही। इस अवसर पर इंफो सॉफ्ट के निदेशक श्री एमके सिंह, रजनीश कुमार, विशाल, दीपा, नेहा, रोहित, आशुतोष सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री पाठक ने कहा कि सिवान में भी राम जानकी पथ और अन्य एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद आर्थिक परिदृश्य में भारी बदलाव होगा। जीएसटी आदि टैक्स संबंधी प्रक्रियाओं के लिए अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ेगी। टैक्स 4वेल्थ का सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स भी एक शानदार कोर्स है। जिसके करने के बाद युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकते हैं।
- यह भी पढ़े……
- यात्रा के दौरान प्रवासी पक्षियों को क्यों नहीं होता है दिशा भ्रम?
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लंबे संघर्ष के बाद मिला बड़ा मुकाम,कैसे?
- रघुनाथपुर बाजार में नहीं है मूलभुत सुविधाएं, शुद्व पेयजल, शौचालय न होने से परेशानी