*वाराणसी में विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक पर मुकदमा दर्ज, कल ही जारी किया था आपत्तिजनक पोस्टर*

*वाराणसी में विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक पर मुकदमा दर्ज, कल ही जारी किया था आपत्तिजनक पोस्टर*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / नेपाली राष्ट्रपति के अयोध्या बयान मामले के बाद नेपाली युवक का सर मुंडवाने वाले विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक एक बार फिर चर्चा में हैं। शुक्रवार को शहर और कई अन्य जनपदों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर पोस्टर चस्पा करने वाले अरुण पाठक पर रोडवेज चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान खान की तहरीर पर सिगरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बता दें कि साल 2020 में भी नेपाली युवक मामले में अरुण पाठक के ऊपर भेलूपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अरुण पाठक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर को उन्होंने अपने सोशल साइट्स पर शेयर करने के साथ ही शहर के कई इलाकों में चस्पा किया है। अरुण का दावा है कि ऐसे ही पोस्टर मऊ और गाजीपुर में भी लगाए गए हैं।मामला संज्ञान में आने के बाद कमिश्नरेट की सिगरा पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर सिगरा अनूप शुक्ला ने बताया कि कैंट रोडवेज चौकी प्रभारी मोहम्मद सूफियान खां की तहरीर के आधार पर धारा 505 और 67 आईटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!