मुजफ्फरपुर में बाइक एजेंसी पर केस दर्ज: फूल पेमेंट करने के बाद भी बाइक को फाइनेंस किया, जिला उपभोक्ता आयोग में केस दर्ज

मुजफ्फरपुर में बाइक एजेंसी पर केस दर्ज: फूल पेमेंट करने के बाद भी बाइक को फाइनेंस किया, जिला उपभोक्ता आयोग में केस दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर डाक गांव निवासी रोहित कुमार ने 20 नवम्बर 2019 को एक स्थानीय एजेंसी गौतम मोटर्स से बुलेट बाइक खरीदी थी। उन्होंने 1,36,073 रुपए नगद देकर बाइक खरीदा था। जिसका रसीद एजेंसी द्वारा उन्हें दिया गया। बाइक एजेंसी द्वारा रोहित को उक्त मोटरसाइकिल से संबंधित अन्य कोई कागजात नहीं दिया गया।

रोहित कई बार कागज के लिए एजेंसी का चक्कर लगया। जिसके बाद एजेंसी द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को गलती से फाइनेंस कर दिया गया था। जिस कारण उसपर कुल 1,23,085.03 रुपये का ऋण है। एजेंसी ने पूर्व में ली गयी नगद राशि को लौटाने की बात कही, लेकिन आज तक एजेंसी द्वारा पूर्व में ली गयी नगद राशि नहीं लौटाई गयी है।

परिवादी द्वारा लगातार एजेंसी का चक्कर लगाने के बावजूद आजतक मोटरसाइकिल का ऑनर बुक, बीमा के कागजात तथा रजिस्ट्रेशन नंबर परिवादी को उपलब्ध नहीं कराया गया है। वही परिवादी नगद राशि देकर मोटरसाइकिल खरीदने के बावजूद 3250 (तीन हजार दो सौ पचास) रुपये का किस्त भी अदा कर रहा है।

थक-हारकर परिवादी ने जिला उपभोक्ता आयोग में 1. प्रबंध निदेशक, गौतम मोटर्स, मानिकपुर, सरैया, 2. प्रबंध निदेशक, रॉयल एनफील्ड, 3. शाखा प्रबंधक, एल. एंड टी. फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड, 4. प्रबंध निदेशक, एल. एंड टी. फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड और 5. जिला परिवहन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के विरुद्ध परिवाद दायर किया है। साथ ही पाँच लाख रुपये मुआवजे का भी दावा किया।

मामले की सुनवाई के पश्चात जिला उपभोक्ता आयोग ने पांचों विपक्षीगणों के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। परिवादी की ओर से मानवाधिकार अधिवक्ता मामले की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के सेवा में कमी की कोटि का मामला है। कारण कि ग्राहक को आज तक मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर, ऑनरबुक, बीमा के कागजात सहित अन्य आवश्यक कागजातों को उपलब्ध नहीं कराया गया है, जो एजेंसी की लापरवाही को स्पष्ट करता है। जिला उपभोक्ता आयोग ने मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त 2023 को निर्धारित की है।

यह भी पढ़े

PM@9:कांग्रेस ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 प्रश्न पूछे है,क्यों?

नए संसद भवन का उद्घाटन और तनाव!

सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक को लेकर कोई दस्तावेज नहीं-कांग्रेस

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!