आधा दर्जन प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
परमिशन के लाउडस्पीकर से प्रचार करने के मामले में सीओ रणधीर प्रसाद ने विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे आधे दर्जन प्रत्याशियों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है एवं प्रचार सामग्री ,माइक एवं दो दुपहिया वाहन को जब्त किया है .
जिन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें सीमा देवी पति जगदीश कुशवाहा धेनुकी ,चंदा देवी पति अनिल सिंह पकड़ी नरोत्तम ,हरवंश राय पिता स्वर्गीय राजेन्द्र राय सतजोड़ा पचहत्तर ,रंधीर कुमार मांझी टोटहा जगतपुर , रूबी देवी पति उमेश कुमार यादव दुबौली एवं संजू देवी पति कृष्ण कुमार डुमरसन बाजार थाना मशरक शामिल है .
दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पानापुर(सारण)थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी सद्दाम हुसैन की दरवाजे पर खड़ी बाइक रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चुरा ली .इस संबंध में बाइक मालिक द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है .
यह भी पढ़े
कौन है सीवान जिले के रहने वाले 21वी सदी के विवेकानन्द?
इंडियन स्पेस एसोसिएशन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ.
पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अधिक आवागमन वाले रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण पर जोर दिया जाएगा.