थानेदार को फर्जी कॉल करने का मामला:गर्दनीबाग थाना में दर्ज हुआ सनहा, नवादा में मिला लोकेशन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष के सरकारी नंबर पर लाइन डीएसओ बनकर बात की और थाने के कर्मियों के नंबर के साथ अन्य जानकारी ली। इस मामले में अब सनहा दर्ज किया गया है जानकारी के मुताबिक फर्जी लाइन डीएसओ ने बनकर फोन करने वाले युवक ने थाना के अन्य महिला कर्मियों से बातचीत भी की और उनसे शादी हुई है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ली।
हालांकि, महिला कर्मियों से हुई बातों को लेकर थानेदार ने इंकार किया है। मामले की गंभीरता से लेते हुए गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने फॉल्स कॉल को लेकर अपने ही थाने में एक सनहा दर्ज किया है और आगे पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गर्दनीबाग थानेदार ने पुष्टि करते हुए बताया कि उस नंबर पर दोबारा कॉल किया गया था तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। सीडीआर खंगालने से नवादा से थाना क्षेत्र से जुड़े होने की बात सामने आ रही है।
बताया जाता है कि ऐसा कॉल पटना के कई थानेदारों के पास आयी है। लेकिन इसके बारे में खुलकर बात करने से पुलिस वाले बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। फर्जी कॉल करने वाले तक जल्द पुलिस पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर के हाईटेक चोर, ऑनलाइन बेचते थे चोरी का सामान
Exclusive Photos: झारखंड के पठान बड़े पर्दे पर, वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई फिल्म एनआरआई वाइव्स
Oh My God 2: ओटीटी या सिनेमाघर…जानें कहां रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म Oh My God 2? हुआ खुलासा