पूर्व मुखिया पुत्र पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगावां पंचायत के पूर्व मुखिया पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि प्रसाद पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बड़हरिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
इस संबंध में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पूर्व मुखिया पुत्र बिना अनुमति के रैली निकाले थे,जबकि बेगैर इजाजत न तो रैली निकालनी है और न जुलूस निकालना है। आचार संहिता के नियम का उल्लंघन को लेकर बड़हरिया अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बड़हरिया कांड संख्या- 299/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव व बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अब यदि कोई भी भावी प्रत्याशी या प्रत्याशी बगैर प्रशासनिक इजाजत के रैली या जुलूस निकालता है या चुनावी सभा का आयोजन करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।
बताया जाता है कि इस एफआईआर के बाद प्रखंड के विभिन्न पदों के सभी भावी प्रत्याशियों में में हड़कंप मच गया है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बड़हरिया में दर्ज पहले मामले के साथ ही यह तय हो गया कि स्थानीय प्रशासन का रवैया सख्त रहने वाला है।
यह भी पढ़े
साइकिल से ट्यूशन जा रहे छात्र को बालू से लदा ट्रैक्टर रौंदा, छात्र गम्भीर रूप से हुआ घायल,छपरा रेफर,
प्रखंड के सात केंद्रों पर लगाये जायेंगे कोरोना के टीके
तालिबान की जीत का जश्न न मनाए पाकिस्तान-हुसैन हक्कानी,पूर्व डिप्लोमैट.