SI प्रभात रंजन मर्डर में केस दर्ज, नवादा बालू माफिया से जुड़ा कनेक्शन, कृष्णा रविदास और मिथिलेश ठाकुर की तलाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा जिले के सीमा क्षेत्र पर बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से रौंद कर गरही थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. इस घटना के बाद संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले के डीएम और एसपी ने साफ कह दिया है कि किसी भी सूरत में बालू का अवैध कारोबार नहीं होगा. बालू का अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दारोगा और होमगार्ड जवान को ट्रैक्टर से रौंदने की घटना के बाद चेकपोस्ट से लेकर नदी और बालू घाटों पर चौकसी के निर्देश दिए गए हैं.
फिलहाल गरही थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की मौत के मामले में जमुई पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज करवा कार्रवाई शुरू कर दी है. नवादा जिले के कौआकोल थाना इलाके के महुलियाटांड़ गांव के कृष्ण रविदास और मिथिलेश ठाकुर को नामजद आयुक्त बनाया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गरही थाना के एसआई के हत्याकांड में नवादा जिले का कनेक्शन जोड़ने के बाद वहां के स्थानीय थाना के द्वारा भी महुलियाटांड़ गांव में छापेमारी की गई, जहां जमुई और नवादा पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कृष्ण रविदास के घर से दो बोलोरो को भी अपने कब्जे में लिया है.इस मामले में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि 2 दिन पहले भी सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन ने कृष्ण रविदास को अवैध बालू खनन के मामले में हिरासत में लिया गया था.
कृष्ण रविदास अवैध बालू खनन का काम करता है. मंगलवार की सुबह प्रभात रंजन को जानकारी मिली थी कि चनरवर के पास से बालू खनन कर ट्रैक्टर से ले जा रहा है, जिसके बाद प्रभात रंजन ने कार्रवाई शुरू की थी. इस घटना के बाद डीएम राकेश कुमार ने भी बताया कि जिले के तमाम चेक पोस्ट और बालू घाटों पर अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करने पर जमुई जिले के पुलिस पर हमला की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार बालू माफिया इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. हाल ही में नगर थाना इलाके के दौलतपुर गांव में अवैध बालू का ट्रैक्टर पकड़ने पर पुलिस की टीम पर हमला किया गया था. जमुई जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चाहे नवादा या हो फिर लखीसराय सीमा का बालू घाट पर अवैध खनन को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन जाती है.
यह भी पढ़े
फिरौती हेतु अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
भारत-अमेरिका 2+2 संवाद की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
नेहरू को विचारों के लिए याद किया जाएगा : प्रो वर्मा
सिसवन की खबरें – अवैध रूप से डीजल तथा पेट्रोल बिक्री करने वाले दुकानों पर छापेमारी
चंद्रयान-3 : अंतरिक्ष नेतृत्व के लिये भारत की अनिवार्यता
चित्रगुप्त पूजा कब है, शुभ मुहूर्त, पूजाविधि और खास बातें