बाइक के धक्के से कैशियर की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
बैंक की ड्यूटी कर घर लौट रहे एक कैशियर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।मृतक विशंभर दूबे(60) भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव का बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव के विशंभर दूबे मोथहा रामपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। मढ़ौरा थाने के रसूलपुर-शिवगंज सड़क पर टेहटी
पुल के समीप पहुंच कि दूसरे बाइक सवार ने ठोकर मार दी।टक्कर मारने के बाद बाइक चालक फरार हो गया।सड़क पर मूर्छित पड़े बैंक कैशियर को लोगों ने इलाज के लिए गड़खा के एक नीजि क्लिनिक में भर्ती कराए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया।
पटना के एक नीजि क्लिनिक में इलाज के दौरान बैंक कैशियर की मौत हो गई।घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गई।
पत्नी सावित्री देवी अपने पति के शव से लिपटकर रो रही थी।पुत्र सुधांशु दूबे,केशव दूबे,विकास दूबे,राजकुमार दूबे,अरूण दूबे पुत्री ममता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
प्रदेश सरकार ने पिछले 9 सालों में व्यवस्था परिवर्तन का किया काम : आत्रेय
रघुनाथपुर में महिलाएं और युवतियों ने मिलकर गोबर से बनी गोधन की आकृति को मूसल से कूटा
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन
कैमूर से अगवा युवक को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
फिरौती हेतु अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
भारत-अमेरिका 2+2 संवाद की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?