सारण में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर को गोली मारकर 9.50 लाख की लूट

सारण में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर को गोली मारकर 9.50 लाख की लूट

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

बिहार के सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कैशियर को गोली मारकर सोमवार की सुबह 9.50 लख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। अपराधियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में दवा खरीद कर लौट रहा दिघवारा का एक युवक भी जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल की पहचान पटना जिले के अगम कुआं निवासी राहुल कुमार और दिघवारा थाना क्षेत्र के फरगट्टा निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिघवारा स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर पटना जिले के अगम कुआं निवासी राहुल कुमार फाइनेंस बैंक का 9.50 लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिए जा रहे थे।फाइनेंस बैंक से बैंक ऑफ इंडिया की दूरी मात्र डेढ़ सौ मीटर की है। जाने के क्रम में जब वह बस स्टैंड के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से वे जख्मी होकर गिर गए। गोली उनकी जांघ में लगी।

कैशियर के गोली लगने से घायल होने के बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में दिघवारा थाना क्षेत्र के फरगट्टा निवासी अंकित कुमार भी जख्मी हो गए। वह दुकान से दवा खरीद कर लौट रहे थे, तभी गोली उनके हाथ में लगी और वे घायल हो गए। घायलों को दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वारदात के बाद आसपास के इलाके में काफी दहशत है।

यह भी पढ़े

सीवान एमएलसी व बड़हरिया विधायक के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से हो गई मौत

संकट यह दर्शाता है कि बुनियादी कर्मचारियों, सामग्री और देखभाल की व्यवस्था का अभाव रहा।

कहानी करोड़पति फकीर कि जिसने अब तक नौ करोड़ रुपये से अधिक का वेतन समाज को समर्पित कर चुके हैं

जिसकी दो माह की उम्र में आंख की रोशनी चली गई, वह 22 भाषाओं का जानकार तथा, 80 ग्रंथों की रचना कर चुका है

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!