जाति आधारित गणना की हुई समीक्षात्मक बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
बिहार सरकार के निर्देशानुसार जारी बिहार जाति आधारित गणना की समीक्षात्मक बैठक बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को रामगढ़ हाईस्कूल के प्रागंण मे हुई।।
बैठक में बघौना,रामगढ़, चैनपुर के प्रगणकों व पर्यवेक्षकों एवं फील्ड ट्रेनरों द्वारा गणना के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण व पारिवारिक गणना के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर बीडीओ ने बताया कि प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का वे लगातार क्षेत्र भ्रमण कर मुआयना कर रहे हैं। साथ ही प्रगणकों द्वारा की जा रही गलतियों से पर्यवेक्षकों को अवगत कराते हुए उसमें सुधार करने का भी निर्देश दे रहे हैं।
बीडीओ ने बताया कि बैठक के दौरान प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के अलावे फील्ड ट्रेनरों को प्रत्येक दिन किए गए कार्यों का कार्य प्रतिवेदन 2 से 3 बजे तक प्रखंड कार्यालय को प्रतिवेदित करने के साथ-साथ नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बीडीओ ने बताया कि बिहार जाति गणना का कार्य 21 जनवरी तक पूरा कर लेना है। जिसके लिए कुल 13 पंचायत के सभी 199 वार्डों में मकान गणना को लेकर 371 प्रगणक और 68 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। जबकि प्रगणकों की सहायता के लिए 9 फील्ड ट्रेनर भी लगातार कार्य क्षेत्र में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े
Lohri Celebration 2023: धूमधाम से मनाई जा रही लोहड़ी
घास की रोटी खाकर परमाणु बम बनाने वाला पाक, क्यों कंगाल हो रहा है?
छपरा नगर निगम क्षेत्र के नव निर्वाचित पार्षदों को दिलाई गई शपथ.
गोरेयाकोठी विधायक पीडित परिवार से मिले , दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार करने का पुलिस से किया मांग