जाति आधारीय गणना हुआ प्रारम्भ अधिकारियों ने आनन फानन में गणना किट थमाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जाति आधारित गणना को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश आते ही सरकार का भी फरमान जारी हो गया।जिससे अधिकारी जाति जनगणना पूर्ण कराने को लेकर दूसरे दिन से ही लग गए।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप आनन फानन में बुधवार को सभी पर्यवेक्षको की बैठक बीआरसी में बुलाई गई।
जहा सभी पर्यवेक्षको को जनगणना की सामग्री का बितरण करवाया गया। डीआरडीए निदेशक बलवंत चौधरी अमनौर पहुँच जनगणना के सामग्री बितरण का जायजा लिया।इन्होंने शिक्षको से अपील किया कि समय से क्षेत्र में जाकर जाति जनगणना कार्य मे लग जाए।
जिससे ससमय जाति गणना का कार्य पूर्ण हो सके।उन्होंने कहा कि बियागा एप्प अभी एक्टीभेट नही हुआ है तत्काल मेनुवल कार्य करने का निर्देश दिया इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी बिश्वनाय प्रसाद,समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंगे
मशरक थाना परिसर में चौकीदारों ने काली पट्टी लगा किया प्रदर्शन, जताया विरोध
लकड़ी नबीगंज में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत
मिनी ट्रक से 86 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिहार-झारखंड सीमा पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई
क्या मोदी और भाजपा के लिए चुनाव चुनौतीपूर्ण बन गया है?