बीजेपी राज में हुआ जातिवाद, क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार का खात्मा : डीडी शर्मा 

बीजेपी राज में हुआ जातिवाद, क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार का खात्मा : डीडी शर्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र  :

शहरी क्षेत्र रतगल में गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर किया डीडी शर्मा की आशीर्वाद यात्रा का अभिनंदन।

कुरुक्षेत्र : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास और नीतियों ने भारतवर्ष को नई पहचान दी है। आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश बीजेपी की नीतियों के चलते आज जातिवाद और क्षेत्रवाद खत्म हुआ है, अब प्रदेश में दो जातियां हैं अमीर और गरीब।
डीडी शर्मा थानेसर शहर वार्ड 15 के अंतर्गत आने वाले रतगल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए परंतु आज भी देश में एक वर्ग को हक और इंसाफ के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि रतगल पहले गांव होता था परन्तु शहरी चकाचौंध और विकास ने रतगल की पहचान छीन ली आज शहरी क्षेत्र होने के बावजूद रतगल विकास से अछूता हैं, डीडी शर्मा ने रतगल के लोगों से संवाद किया और दावा किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे रतगल को विशेष पहचान देंगे।
सेक्टर सात के पार्ट रतगल में डीडी शर्मा को छत्तीस बिरादरी के लोगों का भारी जनसमर्थन मिला, यहां गणमान्य लोगों ने पंडित जय भगवान शर्मा को पगड़ी पहनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग, समर्थन का आश्वासन दिया।
थानेसर शहर के विकास के लिए अच्छी प्लानिंग और जनता के आशीर्वाद की जरूरत: डीडी।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी जय भगवान शर्मा डीडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका प्रणाम थानेसर निर्माण थानेसर कार्यक्रम जारी है, हर जगह उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, उन्होंने कहा कि रतगल के बिना उनका निर्माण थानेसर अभियान अधूरा है। रतगल गांव को चारों तरफ से शहर के सेक्टरों ने घेर लिया है। यहां लंबी चौड़ी सड़कें हैं, हर सुविधा उपलब्ध है, बावजूद इसके रतगल पिछड़ेपन का शिकार है,लेकिन हमारे मास्टर प्लान में कुछ गांव भी शामिल हैं जिनमें रतगल का भी नाम है। यहां विधिगत तरीके से आधुनिक उपकरणों के साथ मॉडर्न तकनीकी रतगल का कायाकल्प किया जाएगा।

उन्होंने जनता से वादा किया कि आपके सहयोग और समर्थन से इस गांव को भी शहर बना देंगे। गांव की सड़कों सूंदर व पक्की करेंगे, और सभी आधुनिक सुविधाएं यहाँ लाएंगे।
वार्ड 15 सेक्टर 7 रतगल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते जय भगवान शर्मा डीडी।

 

यह भी पढ़े

देश में रामराज्य के लिए अब आसुरी प्रवृति का त्याग करने का समय आ गया है … जनादेश आम चुनाव 2024 डा. महेंद्र शर्मा 

राहगिरी कार्यक्रमों से खिलाडिय़ों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलता है बेहतर मंच : पंकज नैन 

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रवचन और रासलीला का आयोजन

मशरक की खबरें :  अमेठी में बस दुर्घटना में सारण के एक युवक की मौत, तीन घायल

स्ट्रीट लाइट और सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच करने के लिए जय बिहार फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन

सिसवन की खबरें :   पुर्णाहुति के साथ हनुमान  प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ विश्राम

पंचभूतों से मुक्ति पा लेने के बाद मानव को परमात्मा का साक्षात्कार तथा मोक्ष की प्रप्ति होती है :  रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य जी महाराज  

राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन विभाग की प्राथमिकता: आरपीएमयू

ब्रह्म विद्यालय आश्रम से परमहँस दयाल समाधि से निकला पदयात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!