मोतियाबिंद चयन सह नेत्र जांच शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवाान(बिहार):
सीवान जिले के जिरादेई के टेपहां पंचायत के मुईया गांव में अंकित मिश्रा के दरवाजे पर अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मोतियाबिंद चयन सह नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद से पीड़ित मरीज का 24 अप्रैल को बस द्वारा अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक शितलपुर ले जाकर वहां निशुल्क आपरेशन, निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने खाने की व्यवस्था रहेगी।
अंकित मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में 81 मरीज का नेत्र जांच किया गया जिसमें 32 मोतियाबिंद के मरीज मिले। शिविर के आयोजन होने से गांव में ही लोगों को निःशुल्क नेत्र जांच कराने का मौका मिला, यह एक सराहनीय प्रयास है।
यह भी पढ़े
फसल कटाई का बीडीओ ने निरीक्षण किया
सिधवलिया की खबरें ः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झझवा के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
यज्ञ मंडप के हवन कुंड में अग्नि मंथन कर हुआ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित
आग लगने से बासवारी सहित गेंहू की फसल जलकर खाक