कैच-अप कोर्स से होगी लर्निंग लॉस की भरपाई-शिवशंकर झा
*एक दिवसीय गैर आवासीय कैच अप कोर्स प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के बड़हरिया बीआरसी और मध्य विद्यालय हरदियां में कैच अप कोर्स की ट्रेनिंग की मंगलवार को शुरुआत की गयी। कैच अप के तहत संचालित एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन बीईओ शिवशंकर झा,वरीय प्रखंड साधनसेवी मनोज कुमार सिंह,बीआरपी शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव,एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीईओ शिवशंकर झा ने कहा कि शिक्षक प्रधानाध्यपक से तालमेल स्थापित कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में सकारात्मक भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि शिक्षक का रोल मॉडल बनकर बच्चों में पढ़ने की ललक पैदा करें।उन्होंने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से छूटे हुए कोर्स को पूरा कराने के लिए कैच अप कोर्स की शुरुआत होगी। विदित हो कि विद्यालयों में पिछली कक्षा के कोर्स को पूरा कराने हेतु अप्रैल महीने से विद्यालयों में कैच-अप कोर्स संचालित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले कैच-अप कोर्स को धरातल पर उतारने की चुनौती शिक्षकों को दी गयी है। उन्होंने उम्मीद
जाहिर करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक हर कसौटी पर उतरेंगे। विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बच्चों के छूटे हुए कोर्स को तीन महीना अथवा साठ कार्यदिवस में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैच-अप कोर्स के जरिए पिछले वर्ग का सिलेबस किया जाएगा। सरकारी विद्यालयों में कैच-अप कोर्स चलाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के पिछले वर्ग की पढ़ाई को पूरा करना है। वर्ग दो से लेकर दस तक के छात्रों के लिए तीन महीने तक विशेष कैच-अप कोर्स स्कूलों में चलाया जाएगा। कोरोना काल के चलते लॉकडाउन में पढ़ाई बाधित होने की वजह से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में स्कूलों में नामांकित सभी वर्ग के छात्रों को प्रमोट करते हुए अगले क्लास में नामांकन दिया जा चुका है। कैच अप कोर्स से छात्रों को अगली कक्षा के सिलेबस को समझने में आसानी होगी। इस मौके पर समन्मयक डॉ श्यामदेव प्रसाद, डॉ जीतेंद्र कुमार, द्वारका राम, शिक्षक नेता महेश प्रभात, रंगीलाल बैठा, समन्मयक ओमप्रकाश सिंह,गुफरान हसन हादी, जीतेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, मास्टर ट्रेनर मनोज मांझी,कुमार अमितेश, अवधेश कुमार, संतोष पंडित,सत्येंद्र शर्मा, सेराजुद्दीन, यासमीन सुल्ताना, जनार्दन सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
लखीसराय में अधेड़ दुकानदार ने 6 बच्चियों से किया दुष्कर्म.
बिहार के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन कैदियों की मौत.
बिहार वुमेंस फुटबॉल लीग में मोतिहारी व सीवान के बीच होगी फाइनल भिड़ंत.
बिहार विधानसभा में बवाल, RJD विधायक हुए घायल, स्ट्रेचर पर भेजे गए अस्पताल.
पटना की सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, तेजस्वी व तेजप्रताप हिरासत में