छात्रा की मौत मामले में CB-CID कर रही जांच
एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं की 17 वर्षीय छात्रा 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी
छात्रा ने शिक्षकों द्वारा प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली थी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में छात्रा की मौत मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch, CB) व सीआइडी (CID) ने जांच शुरू कर दी है। दोनों ही जांच एजेंसियों ने कुडलोर जिले के पेरियानासालुर गांव स्थित पीड़ित लड़की के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है। नोटिस के जरिए परिवार को शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के बारे में सूचना दी गई है।
तत्काल प्रभाव से कल्लाकुरिची के सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस (SP) एस सेल्वाकुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है। इनकी जगह ट्रिपलीकेन डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस पकलावन को कल्लाकुरिचि का SP नियुक्त किया गया है।
मिलनाडु में कल्लाकुरिचि में कक्षा 12वीं की एक छात्रा की मौत के बाद चारो तरफ हिंसा फैल गई है. प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद प्रशासन ने कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है. अब इस मामले में सरकार की सलाह के खिलाफ स्कूल बंद करने पर मैट्रिक निदेशालय ने 987 निजी स्कूलों को नोटिस भेजा है. बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष केआर नंदकुमार ने ऐलान किया था कि कल्लाकुरिची में कन्यामूर शक्ति मैट्रिकुलेशन स्कूल पर हमले के विरोध में आज सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे. इसी संबंध में अब मैट्रिक निदेशालय ने नोटिस जारी किया है.
छात्रावास परिसर में पाई गई थी मृत
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची स्थित चिन्नासलेम के कनियामूर इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में बारहवीं की 17 वर्षीय छात्रा 13 जुलाई को छात्रावास परिसर में मृत पाई गई थी। छात्रा ने शिक्षकों द्वारा प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली थी। पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा के शरीर पर चोट के कई निशान थे। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में रविवार को आगजनी और हिंसा हुई थी।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
मामले में सोमवार को पुलिस ने स्कूल के दो टीचर हरिप्रिया और कृतिका को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल और सेक्रेटरी समेत मैनेजमेंट के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को डीजीपी सी शैलेंद्र बाबू ( C Sylendra Babu) ने स्कूल का दौरा करने के बाद मामले को CB-CID के पास ट्रांसफर के आदेश दिए थे।
मद्रास हाईकोर्ट ने दिया था दूसरे पोस्टमार्टम का आदेश
18 जुलाई को मद्रास हाईकोर्ट ने दूसरे पोस्टमार्टम के लिए कहा था। साथ ही कोर्ट ने मृतक के पिता को पूरी प्रक्रिया के दौरान वहां मौजूद रहने को कहा था। दूसरे पोस्टमार्टम के आदेश को मृत छात्रा के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मीडिया को संबोधित किया और हिंसा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही 12वीं की मृतक छात्रा को न्याय दिलाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि डीजीपी और गृहसचिव को कल्लाकुरिची जाने का आदेश दिया है। मामले की जांच खत्म होते ही दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
ये है मामला
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में कक्षा 12 के एक छात्र ने शिक्षकों द्वारा कथित प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली. 13 जुलाई को 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा अपने छात्रावास की इमारत से कूदने के बाद तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क गई. लड़की के सुसाइड नोट में कहा गया है कि एक शिक्षक द्वारा उसे कथित रूप से प्रताड़ित किया गया था. इस बीच, स्कूली छात्रा की मौत पर हिंसक विरोध के बाद सोमवार को बंद रहे सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. मैट्रिकुलेशन निदेशालय ने मंगलवार को 987 निजी स्कूलों को नोटिस भेजकर सरकार के निर्देश के खिलाफ स्कूलों को बंद करने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को लगाया आग
तमिलनाडु प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष केआर नंदकुमार ने सोमवार को कहा, “कल्लाकुरिची में कन्यामूर शक्ति मैट्रिकुलेशन स्कूल पर हमले के विरोध में राज्य में कल सभी निजी नर्सरी, मैट्रिक और सीबीएसई स्कूल बंद रहेंगे.” साथ ही, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 17 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत के मामले में स्कूल सचिव, प्रधानाचार्य, स्कूल संवाददाता और 2 शिक्षकों को 15 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. कुड्डालोर जिले में लड़की के रिश्तेदार और उसके गांव के लोग स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और कई बसों में आग लगा दी.
एमके स्टालिन ने कही ये बात
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर मीडिया को संबोधित किया और हिंसा को ‘चिंताजनक’ बताया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया. 12 वीं कक्षा के छात्र के लिए न्याय का वादा करते हुए, स्टालिन ने कहा, “मैंने डीजीपी और गृह सचिव को कल्लाकुरिची की यात्रा करने के लिए कहा है. आरोपी को दंडित किया जाएगा, जब स्कूली छात्रा की मौत पर पुलिस जांच समाप्त हो जाएगी.
- यह भी पढ़े…..
- बिहार में उदयपुर व अमरावती जैसी वारदात,कहाँ और कैसे?
- हिन्दुस्तानी दूल्हा से सात समंदर पार कर विवाह करने आयी दूल्हन
- पटना फुलवारीशरीफ से युवक गायब, पिता ने अपहरण की आशंका जताई, सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम
- मशरक थाना परिसर में 903 लीटर देशी शराब का हुआ विनष्टीकरण
- झोलाछाप डॉक्टर ने बिना किसी जांच के लगा दिया इंजेक्शन, हो गई लड़के की हालत गंभीर घटना के बाद भी चला रहा धड़ल्ले से क्लीनिक बेखौफ कर रहा इलाज