CBI ने राजद के दो सांसद, एमएलसी समेत छह के आवास पर की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार में यूपीए सरकार के शक्ति परीक्षण व विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के ऐन पहले केंद्रीय एजेंसी सीबीआइ और ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है। बिहार विधानसभा का विशेष सत्र प्रारंभ होने के कुछ घंटे पहले राजद के छह बड़े नेताओं के ठिकाने पर बुधवार सुबह छापेमारी की जा रही है। जिन नेताओं के यहां केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई हुई है उनमें राजद के राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद, अशफाक करीम, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद सुबोध राय के अलावा अबु दुजाना और सुभाष यादव शामिल हैं। हालांकि सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जाता है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहींं हुई है।
जानकारी के अनुसार राजद के राज्यसभा सांसद डा. फैयाज अहमद के स्टेडियम रोड स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम छापेमारी कर रही है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे टीम के अचानक पहुंचने से हड़कंप मचबगी। शहर के स्टेडियम रोड स्थित डा. फैयाज के आवास के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। फ़ैयाज मधुबनी में अपने आवास पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर राजद सांसद अशफाक करीम के कटिहार के ठिकानों पर भी छापामारी की जा रही है। राज्यसभा सांसद अशफाक करीम कटिहार मेडिकल कालेज के सर्वे सर्वा हैं। राजद कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के यहां भी सीबीआइ के छापे चल रहे हैं। पुलिस मुख्यालय के पीछे स्थित कांति पैलेस आवास पर डा. सुनील कुमार सिंह के आवास पर सीबीआइ और ईडी की टीम तलाशी ले रही है।
सीबीआइ की इस कार्रवाई का राज्य में राजद व जदयू के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, राजद के सांसद मनोज झा, यहां तक कि एमएलसी सुनील कुमार ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि भाजपा के तोते से बिहार के नेता डरने वाले नहीं। उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इस कार्रवाई के बाद राजद खेमे में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े
‘गुरु जी’ ने तीसरी शादी रचाई तो पहली पत्नी पहुंच गई थाने, प्राथमिकी दर्ज होते ही दूल्हा राजा फरार
जिप सदस्य उमेश पासवान बने लोक कार्य समिति के अध्यक्ष
तेजस्वी यादव के मॉल पर सीबीआई का छापा
झारखंड में सत्ता तक पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश के घर ED की रेड, मिले दो AK-47 हथियार