महावीरी विजयहाता में सीबीएसई सीबीपी (प्रशिक्षण) कार्यशाला आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के स्थानीय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में आज शनिवार को सीबीएसई के दिशानिर्देशों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का एक आयोजन किया गया।
इसमें पटना से पधारे सीबीएसई के दो मान्य प्रशिक्षकों – श्री विकास कुमार, जो गार्डन इंटरनेशनल स्कूल पटना के उपप्राचार्य एवं एसटीएनसी हैं तथा श्री किशोर कुमार, जो न्यू एरा हाईस्कूल पटना के टीजीटी कंप्यूटर पद पर कार्यरत हैं, ने उक्त कार्य को अत्यंत कुशलतापूर्वक संपन्न किया। इस कार्यशाला का विषय था- ‘वैल्यू एजुकेशन” यानि मूल्य-परक शिक्षा । विभिन्न प्रविधियों एवं प्रोजेक्टर आदि शैक्षिक उपकरणों का प्रयोग करते हुए आदान-प्रदान एवं प्रश्नोत्तर विधि का प्रयोग करते हुए उन्होंने विषय का न्यायसंगत प्रतिपादन किया।
इस कार्यशाला में महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी ने दोनों आगत रिसोर्स पर्सन्स का स्वागत करते हुए इस कार्यशाला की उपादेयता पर प्रकाश डाला। मंच संचालन करते हुए कुमारी मोनिका ने अतिथियों का परिचय कराया। विद्यालय के सीबीएसई प्रशिक्षण के प्रमुख (एसटीएनसी) योगेन्द्र राय तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने पूरे कार्यक्रम की सभी व्यवस्था की। प्रभारी प्राचार्य ने धन्यवादज्ञापन भी किया।
प्रोजेक्टर तथा ध्वनि व्यवस्था का कुशल संचालन आचार्य सोमेन्द्र गुप्ता ने किया। इस कार्यशाला में विद्यालय के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ आचार्य बंधु-भगिनी ने न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि सक्रिय भागीदारी भी की। कार्यशाला शांति मंत्र द्वारा संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ,प्रवीण चंद्र मिश्र एवं रवि श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला बेहद सफल रही।
यह भी पढ़े
कतर ने क्यों सुनाया फांसी का फरमान?
जातिवादी राजनीति समाज के लिए घातक ही साबित होगी,कैसे?
PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र!
गोपालगंज पुलिस ने एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया