सी.बी.एस.ई ने 10वी और 12वी की परीक्षाओं के तारीखों में किया बदलाव
जाने क्या हुआ है बदलाव।
श्रीनारद मीडिया, कमलेश प्रसाद, सीवान (बिहार )
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (C.B.S.E) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। 4 मई से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं जो 11 जून को खत्म हो रही थी। अब बदले कार्यक्रम के बाद 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 11जून की जगह 14 जून को समाप्त होगा।
”’”’’”’”’”””’’’”””’’””””””””””””””””””””””””””
जाने क्या हुआ है बदलाव
————————————–
C.B.S.E बोर्ड ने परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा पहले 13 मई को होनी थी, वह अब 8 जून को होगी। इसी तरह 12वीं के मैथ की परीक्षा जो 1 जून को होनी थी, वह 31 मई को होगी। 12वीं की वेब एप्लीकेशन की परीक्षा जो 3 जून को हाेनी थी, वह अब 2 जून को होगी। भूगोल की परीक्षा 2 जून की जगह 3 जून को आयोजित की जाएगी। इसी तरह 10वीं गणित की परीक्षा 21मई को आयोजित की जानी थी,वह2 जून को आयोजित होगी। 10वीं साइंस की परीक्षा 15 मई के बदले 21मई को और संस्कृत की परीक्षा 2 जून के बदले 3 जून को होगी। 10वीं के फ्रेंच भाषा की परीक्षा 13 मई की जगह 12 मई को होगी।
यह भी पढ़े
*सोने की समझ रोल्ड गोल्ड चेन छीनी
हकीकत में महिलाएं आज भी संघर्षरत हैं,कैसे?
जिले में महिला दिवस के अवसर पर कई जगह किए गए कार्यक्रम
विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी