छोटा राजन की मौत की खबरों पर लगा विराम। एम्स का बयान- अभी वह जिंदा है, कोरोना
का चल रहा इलाज
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की रिपोर्ट्स का दिल्ली एम्स ने खंडन किया है। एम्स ने कहा है कि वह अभी जिंदा है और उसके कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एम्स में भर्ती छोटा राजन की शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। इसके बाद एम्स को स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर को कोरोना हो गया था। पहले उसका जेल के अस्पताल में इलाज चला, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे 25 अप्रैल को एम्स में शिफ्ट किया गया था।
बताते चले कि गत एक मई को तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद मो0 शहाबुदीन की भी कोरोना से मौत होने के बाद तिहाड़ डीजी ने बयान दिया था कि उनकी मौत नहीं हुई है लेकिन कुछ घंटों के बाद उसने मौत की पुष्टी कर दी। छोटा राजन को लेकर भी कुछ इसी तरह की चर्चाएं हो रही है।
छोटा राजन का परिचय –
छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निखलजे है। उसका जन्म मुंबई के चेंबूर इलाके की तिलक नगर बस्ती में हुआ था। स्कूल छोड़ने के बाद छोटा राजन मुंबई में फिल्म टिकट ब्लैक करने लगा। इसी बीच वह राजन नायर गैंग में शामिल हो गया। अंडरवर्ल्ड की दुनिया में नायर को ‘बड़ा राजन’ के नाम से जाना जाता था।
समय के साथ राजेंद्र (छोटा राजन) बड़ा राजन का करीबी बना और उसकी मौत के बाद गैंग का सरगना बन गया। छोटा राजन जब फरार था, तब उस पर भारत में 65 से ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हो चुके थे। ये मामले अवैध वसूली, धमकी, मारपीट और हत्या की कोशिश के थे। उस पर 20 से ज्यादा लोगों के मर्डर का आरोप लगा। वह जर्नलिस्ट ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी पाया गया है। इसी मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
राजन नायर गैंग में काम करते हुए उसे छोटा राजन बुलाया जाने लगा। इसी दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से उसकी जान-पहचान हुई। दाऊद के साथ आने के बाद उसका क्राइम ग्राफ बढ़ गया था। दोनों साथ मिलकर मुंबई में वसूली, हत्या, स्मगलिंग जैसे काम करने लगे। 1988 में राजन दुबई चला गया।
इसके बाद दाऊद और राजन दुनियाभर में गैर कानूनी काम करने लगे, लेकिन बाबरी कांड के बाद 1993 में जब मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट हुए तो राजन ने अपनी राह अलग कर ली। जब उसे पता चला कि इस कांड में दाऊद का हाथ है, तो वह उसका दुश्मन बन बैठा। उसने खुद को दाऊद से अलग करके नया गैंग बना लिया। 27 साल फरार रहने के बाद छोटा राजन को नवंबर 2015 में इंडोनेशिया से भारत लाया गया।
यह भी पढ़े
मो0 शहाबुद्दीन की मौत पर जांच की मांग करने वाले जीतन राम मांझी को राजद नेता ने दिया करारा जवाब
सड़क पर लड़के की हरकत देख लड़की ने खोया आपा, मनचले को पीटा
डिलिवरी कराने के बहाने कुरियर ब्वाय महिलाओं को बनाता था शिकार, ‘तीसरी आंख’ से बच न सका
कलयुगी बाप ने बंदूक की नोक पर कपड़े उतरवाए, छड़ी-बेल्ट से बेटी को खूब पीटा, वीडियो वायरल
उपयोग करके फेंके गये सर्जिकल दस्ताने धोकर बेचने वाले गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार
जेल में बंद आसाराम बापू कोविड पॉजिटिव, हालत बिगड़ी,डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भेजा