प्रेम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाए
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
मुहर्रम पर्व को लेकर अमनौर थाना परिसर में मंगलवार को बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.आयोजित बैठक में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही मुहर्रम पर्व मनाया जाएगा.किसी भी तरह का कोई भी ताजिया जुलूस निकालने की सख्त मनाही होगी साथ ही डीजे बैंड आदि बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगी. उन्होंने उपस्थित सभी लोगो से घर पर ही पर्व मनाने की अपील की.वही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उलंघन नही होना चाहिए अन्यथा करवाई की जाएगी. इस मौके पर मुख्य रूप से अर्जुन राम,लाल मोहम्मद, विकाश कुमार, मकसूद आलम, कृष्णा राय,मो युसुफ़,अच्छे लाल साह,रेयाज अली,सम्सुदिन्न,विमल कुमार, संजय कुमार सिंह, मनसाद अली, मकसूद आलम, कुलदीप महासेठ, कुदुस मियां, लाल महमम्द, , विमल कुमार सिंह, आदि उपस्थित थेǃ
यह पढ़े
20 साल से चल रही बेनतीजा जंग, तारीखें गवाह बनती रहीं; नहीं थमा सिलसिला.
सिधवलिया बाजार में जल जमाव होने से दुकानदारों में रोष
अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक.
बरहिमा ग्रामीण बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार जयसवाल को दी गयी विदाई