मनायी गयी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामबहादुर सिंह की पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर जी की 40 साल बनाम चार माह की सरकार के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पूर्व केंन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और महाराजगंज लोकसभा के पूर्व सांसद पूर्व स्व रामबहादुर सिंह की पुण्यतिथि 22 फरवरी को मनायी गयी।
बिहार के समाजवादी और गांधी विचारधारा के पुरोधा स्व रामबहादुर सिंह सम्पूर्ण बिहार में मात्र 1984 में एक गैर कांग्रेस पार्टी के सांसद के रुप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले स्व रामबहादूर बाबू के पुण्यतिथि कल दिनांक 22 फरवरी उनका पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी नेता दिलीप कुमार सिंह ने पूर्व केंन्द्री मंत्री और महाराजगंज के पूर्व सांसद रामबहादूर बाबू की प्रतिमा एकमा,मांझी, महाराजगंज और छपरा मुख्यालय में लगाने की मांग की है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल जी से मांग की। उन्होंने पूर्व सांसद स्व रामबहादूर सिंह का जन्म 1934 में सारण जिला के एकमा प्रखंड के हरपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था।उनका निधन 22 फरवरी 2006 को हुआ था।
रामबहादूर बाबू बिहार के समाजवादी नेता के रुप में अपना एक अलग पहचान बनाया। साधारण तरीके से ईमानदारी के साथ अपने सार्वजनिक जीवन में धन कमाने और गलत करने का कोई अभिलाषा नहीं रहा। ईमानदारी उनकी पूंजी थी।वे अपने संसदीय जीवन में अपने लिए गाड़ी भी नहीं रखे थे।लोग उन्हें दिल्ली से क्षेत्र में आने पर उपलब्ध कराते थे।
मोटर साइकिल और साइकिल रिक्शा का भी सवारी कर लोगों के काम के लिए चल देते थे। वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर बाबू के बहुत करीबी माने जाते थे।हम आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें संस्मरण करते हुए उन्हें कोटि -कोटि नमन करते हैं।
यह भी पढ़े
दीपक हत्याकांड : पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक पप्पु पाण्डेय
सिमलीपाल बायोस्फीयर रिज़र्व में आग के प्रबंधन हेतु शुरू हुआ जागरूकता अभियान.
क्या वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में मनरेगा के लिये आवंटन निराशाजनक रहा है?
मेडिकल कॉलेज बदल देगा मैरवा की तस्वीर!