राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):*
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया गांव में मंगलवार को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य और पूर्व जिला पार्षद राजबल्ल्भ सिंह की 6 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्व रजबल्लभ बाबू को समाज का प्रेरणा श्रोत बताया ।उन्होंने कहा कि राजबल्लभ बाबू पूरी जिंदगी शिक्षा का अलख जगाते रहे । मेघायू निर्धन छात्रों को उच्च शिक्षा की व्यवस्था अपने स्तर से कर एक मिशाल पेश की है । अन्य वक्ताओं है स्व रजबल्लभ बाबू के त्याग , सच्चाई की चर्चा करते हुए कहा कि अनुशासन के पुजारी थे । खुद अनुशासित रहना तथा दूसरो को भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करते थे । स्वर्गीय राजबल्लभ बाबू के पुत्र अमिताभ कुमार, शिक्षिका उमा देवी , सुजीत पांडेय , बीरेंद्र सिंह , शंकर पाण्डेय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सीओ थानाध्यक्ष ने बालू-गिट्टी लदे तीन ट्रक पकड़े, तीन लाख लगा जुर्माना.
Raghunathpur:103 लोगो की कोरोना जांच में मिला महज एक मरीज.कुल संख्या 716.
रुपये लूटने के चक्कर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
सीवान में 7 लाख की एंबुलेंस 21 लाख में खरीदी, अब होगी जांच.
दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में गई जान.