दीपक के सब इंस्पेक्टर बनने पर गांव में जश्न का माहौल, परिजनों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):
सीवान जिले बसंतपुर प्रखंड के सेंदुरखा गांव के दीपक कुमार मणि ने बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की अंतिम शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवांवित किया है। सेंदुरखा गांव के डॉ आद्यानंद उपाध्याय और कांति देवी के पुत्र दीपक कुमार मणि की इस सफलता से परिजनों में जश्न का माहौल है। पप्पू को प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हाथ लगी है. दीपक ने जनता उच्च विद्यालय हुस्सेपुर से दसवीं पास करने के बाद जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा से इंटर और जगदम कॉलेज, छपरा से स्नातक किया।
उन्होंने दीपक दो भाइयों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता- पिता व गुरुजनों के साथ ही बड़े पिता पूर्व डीएसपी प्रभुनाथ उपाध्याय और बड़े भाई अमित उपाध्याय को दिया है। उन्होंने बताया कि सभी श्रेष्ठ परिजनों के आशीर्वाद और उत्साहवर्धन से उन्हें यह सफलता मिली है। दीपक कुमार मणि के सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर चाचा राजेंद्र उपाध्याय, प्रभात उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, पप्पू शुक्ला, मणींद्र मणि आदि ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई दी है।
यह भी पढ़े
निजी स्कूल के छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपित फरार
तीन दर्जन पौधा लगाकर संत ने मनाया जन्मदिन
अमित कुमार पाण्डेय बने रघुनाथपुर युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष, युवाओ ने जताई खुशी