Breaking

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज बीसीए और बीबीए की छात्राओं के यूनिवर्सिटी टॉपर  बनने पर जश्न

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज बीसीए और बीबीए की छात्राओं के यूनिवर्सिटी टॉपर  बनने पर जश्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


मौलाना मज़हरूल हक़ अरबी व फारसी विश्वविद्यालय,पटना से मान्यता प्राप्त संगीता टेक्निकल सह डिग्री कॉलेज बड़हरिया की बीसीए और बीबीए की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी टॉपर बनकर इंस्टीट्यूट का मान-सम्मान बढ़ाया है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि को पूरे इंस्टीट्यूट में जश्न के रुप में मनाया गया।

संगीता टेक्निकल इंस्टीट्यूट सह डिग्री कॉलेज के निदेशक ईं आलोक कुमार ने बताया कि इस इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्रा वर्ष 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी टॉपर बने थे।उसके बाद पुनः 2023 में बीसीए अंतिम वर्ष की छात्रा सबा फिरदौस ने प्रथम टॉपर और शाहीन सबा ने द्वितीय टॉपर बनकर इंस्टीट्यूट का नाम को गौरवांवित किया हैंं।इतना ही नहीं, बीबीए में अभिषेक कुमार शर्मा प्रथम टॉपर रहे हैं। इन उपलब्धियों से अभिभूत इंस्टीट्यूट परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया,जिनमें तीनों टॉपरों को गुलदस्ता व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

वहीं निदेशक ईं आलोक कुमार ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र जब बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो इंस्टीट्यूट का मान-सम्मान बढ़ता है।उन्होंने कहा कि टॉपर छात्र-छात्राओं से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

वहीं इंस्टीट्यूट के सचिव प्रो रामावतार यादव ने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से की गयी पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाने वाली है.इसलिए विद्यार्थियों को मेहनत और संघर्ष से समझौता नहीं करना चाहिए। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल पिंकी कुमारी, उप -निदेशक ईं फैयाज आलम,प्रो राजेश राम,प्रो बृजेश कुमार पर्वत,प्रो विकास कुमार,मो आमिर हमजा, शैलेश कुमार मिश्र, अजीत कुमार यादव , हरेन्द्र यादव, मनंजय गुप्ता, सुमिता कुमारी, बीरबल गिरि, राबड़ी देवी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भारत के लिए इतना क्यों महत्वपूर्ण है G20 का मंच?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सितंबर में भारत यात्रा पर नई दिल्ली आएंगे!

भारत-अमरीका संबंध: सहयोग और संघर्ष क्या है?

अमेरिका के साथ भारत के संबंध चर्चा में क्यों है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!