Breaking

 डीपीआर कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित

डीपीआर कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की जयंती समारोह पूर्वक आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विचारगोष्ठी ,कवि सम्मेलन तथा एवं मुशायरा का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान शहर  के दारोगा प्रसाद राय डिग्री कालेज में पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की जयंती समारोह का आयोजन सह विचारगोष्ठी ,कवि सम्मेलन तथा एवं मुशायरा का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता डीएवी पीजी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ वसंत कुमार ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत दारोगा प्रसाद राय के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित से प्रारंभ हुई।माल्यार्पण के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत दारोगा प्रसाद

राय डिग्री कॉलेज के चयनित वं विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित 40 व्याख्यताओं को महाविद्यालय के संस्थापक सह सचिव अवध बिहारी चौधरी के द्वारा सम्मानित किया गया।

मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त विभिन्न डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों जिनकी विधिवत नियुक्ति 19 अप्रैल 2007 के पहले हो चुकी है कि

सेवा नियमितीकरण हेतु बिहार राज्य विश्वविद्यालय संशोधित अधिनियम 2015 एवं 2017 में वर्णित प्रावधानों के आलोक में अंतिम रूप से चयनित शिक्षकों की सेवा अनुमोदन की अधिसूचना 26.08.2021 को की है।यह सूचना कुलसचिव रविप्रकाश बबलू द्वारा जारी की गयी है।


इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि दारोगा प्रसाद राय का जीवन परिचय देते हुए शिक्षकों से अपने कर्तव्य का पालन करने की बात कही।

वहीं बसंत कुमार ने कहा कि दारोगा राय का जीवन सादगी से परिपूर्ण था।वे बिहार के दसवें मुख्यमंत्री थे।ये 16 फरवरी 1970 से 22 दिसबंर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री

रहे।अपने छोटे से कार्यकाल में इन्होंने भारतीय राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी।

सभा का संचालन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुभाष यादव ने की।

इस अवसर पर प्रो • रणविजय सिंह,प्रो • रामजन्म प्रसाद, प्रो •प्रियरंजन,प्रो •सुरेंद्र सिंह, प्रो• विरेंद्र यादव,प्रो• मुंशीधर यादव,प्रो• मीना कुमारी,प्रो• नूतन कुमारी
सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

ऑटो की टक्कर में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत.

बिहार की राजनीति में अब तालिबान ने भी घुसपैठ कर ही ली है,कैसे?

सीवान के चंवर में दो युवकों का मिला शव‚ पुलिस दो युवकों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी

मां से पूछकर करता था बेटी का बलात्कार,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!