सीवान के आंदर से सीमेंट कारोबारी का दिन दहाड़े  अपहरण

सीवान के आंदर से सीमेंट कारोबारी का दिन दहाड़े  अपहरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

फिल्मी स्टाइल में तीन स्कार्पियो में सवार करीब 15 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

इनोव कार में बैठी पत्नी व बच्चों जब तक कुछ कर पाते बदमाशों ने पति को किया किडनैप

वाहन के पीछे का शीशा तोड़ फाटक खोल जबरन कारोबारी को उठाया

 

श्रीनारद मीडिया,  कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के तियांय नहर के समीप शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे फिल्मी स्टाइल में एक सीमेंट कारोबारी की दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। बतादें की तीन स्कार्पियो में सवार करीब 15 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी की दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। अपहृत सीमेंट कारोबारी की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र यादव के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जितेंद्र यादव अपने इनोवा कार में सवार होकर पत्नी, बच्चों और एक दोस्त के साथ अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान आंदर थाना क्षेत्र के तियांय नहर के समीप तीन स्कार्पियो में सवार करीब 15 की संख्या में बदमाशों ने काफी दूर से पीछा करते हुए ओवरटेक करके उन्हें रोक दिया। जिसके बाद बदमाशों ने गाड़ी पर पीछे से हमला किया। इसके बाद इनोवा गाड़ी का शीशा टूट गया बदमाशों ने गेट खोल कर जितेंद्र यादव को अपहरण कर अपने साथ लेकर चले गए इधर घटना की जानकारी के बाद आंदर थाने की पुलिस मौके पर इनोवा कार, सीमेंट कारोबारी की पत्नी, बच्चों और ड्राइवर को लेकर थाने पहुंच कर उनसे पूछताछ कर रही है। इधर सीमेंट कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण की घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है पत्नी को किसी बड़ी अनहोनी की चिंता सता रही है।

सीमेंट के पैसे की लेनदेन में घटना की आशंका

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सीमेंट कारोबारी जितेंद्र यादव का कुशीनगर के यूपी के व्यवसाइयों के साथ पैसों की लेन-देन में काफी समय से विवाद चलता रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के पीछे उसी शख्स का हाथ हो सकता है।

यह भी पढ़े

बिजली के करेंट से मजदूर झुलसा,पीएमसीएच रेफर

बीजेपी नेत्रियों ने कार्यकर्ताओं से किया सीधा संवाद

Raghunathpur: 60 कांवरियों का जत्था भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए रवाना

क्या भारत में भूख की चुनौती में कुछ कमी दिख रही है?

बाघों को सुरक्षित करना क्यों जरूरी है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!