मशरक में हार्डवेयर व्यवसायी से सीमेंट मंगा, भुगतान के नाम पर 1.50 लाख हेरा-फेरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चन्देश्वर मोड़ अवस्थित हार्डवेयर व्यवसायी से सीमेंट मंगा भुगतान करने के नाम पर हेरा-फेरी कर 1 लाख 50 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामले में साइबर थाना और मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी हैं।
पीड़ित चन्देश्वर मोड़ अवस्थित आकाश इन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर आकाश कुमार तिवारी पिता जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि उन्हें मोबाइल फोन पर फोन कर एक शख्स ने 50 बोड़ी सीमेंट मशरक जंक्शन के पास उच्च विद्यालय के पास भेजने की बात बताई।
उन्होंने व्यवसाय के उद्देश्य से 50 बोड़ा सीमेंट उक्त स्थान पर भेज दिया। लेकिन वहां पर फोन करने वाला शख्स नहीं था उसी दौरान उसने सीमेंट के रूपये के भुगतान को लेकर आनलाइन बात बताई और भुगतान के दौरान हेरा-फेरी कर 1 लाख 50 हजार रुपए ठगी कर अपने खाते में आनलाइन भुगतान करा लिया।
मामले में आकाश कुमार तिवारी ने मोबाइल नम्बर 9472052659 और 8881709736 को जालसाजी कर ठगी करने के लिए आरोपित किया है।मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं उक्त मोबाइल फोन नम्बर रौशन कुमार सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े
भारत और ग्रीस के बीच रणनीतिक साझेदारी का यथार्थ!
चीन द्वारा जारी मानक मानचित्र का क्या तात्पर्य है?
एक महीना में दो प्राथमिकी से परेशान है परिवार
दो दिवसीय बखरी मेले में मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती