सारण के जलालपुर में ज्योतिषाचार्य पंडित देव कुमार ओझा जी का शताब्दी जयंती समारोह मनाया गया

सारण के जलालपुर में ज्योतिषाचार्य पंडित देव कुमार ओझा जी का शताब्दी जयंती समारोह मनाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

जलालपुर में राज्य के विविन्न क्षेत्रों में ख्यातिप्राप्त बुद्धिवीवियों शताब्दी समारोह में शामिल हुए

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिला के  जलालपुर प्रखंड के जलालपुर पोखरा पर भाद्र पद कृष्ण पक्ष तृतीया 13.46 तक तदुपरांत चतुर्थी नक्षत्र उत्तर भाद्रपद संख्या 20 81 गुरुवार को ज्योतिष शिरोमणि पंडित देव कुमार ओझा जी की 100वी जयंती युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वधान में मनाई गई । पंडित श्री ओझा जी की यश कीर्ति उनकी ज्योतिष और
संस्कृत व्याकरण में प्रवीणता सरल सौम्या और परोपकारी व्यक्तित्व के धनी एक कुशल शिक्षक थे। समाज में इनके योगदान से लाभान्वित होकर उनके विद्यार्थी अपने उच्च शिखर को प्राप्त किया हैं जिनको आज भी उन्हें इसके लिए सदर याद किया जाता है

इस जयंती समारोह में दर्जनों बुद्धिजीवी शामिल थे

इस जयंती समारोह में दर्जनों नेता, चिकित्सक , विद्वान एवं सामजिक कार्यकर्ताओं उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया ।

ओझा जी की पैतृक गांव मठिया है

स्वर्गीय श्री पंडित देव कुमार ओझा बिहार राज्य के सारण जिला के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत मंगलपुर मठिया नामक ग्राम के पवित्रतम ओझ विप्रकुल में अवतरित होकर अपनी संस्कृत विद्या वैभव एवं तप: पौत् संस्कृत में जीवन से समस्त भारत को अलौकिक किया है। जिनकी कृति तत्कालीन समय में सर्वत्र संविश्रुत थी। उन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में आज भी हमारे यहां जीस नाम को अत्यंत ही श्रद्धा भाव से लिया जाता है वह नाम है पंडित देव कुमार ओझा जी स्वभाव की दृष्टि से वह बिल्कुल सरल एवं श्रेष्ठतम व्यक्तित्व के अमित हस्ताक्षर पंडित ओझा जी आज भले हमारे बीच नहीं है परंतु उनकी कृति उनका यश आज भी समस्त समाज को संधोतीत कर रहे है। जयंती समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज भी उनके पद कॉन का अनुकरण एवं उनके द्वारा समूह प्रदर्शित मार्ग का अवलंबन कर हम सब अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं।

समारोह का उद्घाटन स्थानीय सांसद ने किया

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य रूप से महामना पंडित देव कुमार ओझा के ज्येष्ट पुत्र पूर्व प्रधानाध्यापक पंडित सुरेंद्र कुमार ओझा जी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। वही मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे,पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी, मुख्य वक्ता प्रशिद्ध कैंसर सर्जन डा. जगजीत पाण्डेय,विशिष्ट अतिथि जेपी सेनानी व पूर्व मुखिया ललन देव तिवारी,पूर्व मुखिया व बीजेपी नेता उमेश तिवारी,पंडित मधुसूदन दुबे,दामोदर दास बाबा,सारण निकाय के पूर्व प्रत्याशी सुधांसु रंजन,राहुल मिश्रा,पूर्व मुखिया मनोज मिश्र,भटकेशरी के मुखिया पति प्रभात पाण्डेय,अरुण पुरोहित,पूर्व मुखिया राजेश मिश्र,समाजवादी नेता रमेश तिवारी,मनोज तिवारी, राजेश्वर कुंवर आदि। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य पूर्व प्रधानाध्याप पंडित सुरेंद्र ओझा ने किया एवं मंच संचालन विवेकानंद तिवारी ने किया।

यह भी पढ़े

बहुला चतुर्थी व्रत का पूजन कन्याओं ने आस्था और निष्ठा से किया

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान के कॉम्प्लेक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी, रात तक चलेगा बुलडोजर

सीवान में सफाई कर्मी की पिटाई के विरोध में थाने में बवाल

सिवान जिले के कई कांडो में फरार चल रहें कुख्यात अपराधकर्मी अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह  गिरफ्तार 

खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, चचेरा भाई की हालत गंभीर

खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या, चचेरा भाई की हालत गंभीर

Leave a Reply

error: Content is protected !!