केंद्र ने बिहार के लिए रेमडेसिविर का कोटा बढाया, गुजरात से आएगी 14 हजार वाइल- सुशील कुमार मोदी

 

केंद्र ने बिहार के लिए रेमडेसिविर का कोटा बढाया, गुजरात से आएगी 14 हजार वाइल- सुशील कुमार मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

राज्‍य सभा सांसद सुशील मोदी ने टवीट किया हैै  कि   केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक रेमडेसिविर इंजेक्शन का बिहार का कोटा 24 हजार से बढाकर 40 हजार वाइल कर दिया।
इसके अलावा केडेला के रेमडेसिविर इंजेक्शन की 14हजार वाइल कल शाम तक गुजरात से प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार कि उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने के लिए चार्टर्ड विमान गुजरात भेजने का फैसला किया।
केंद्र और राज्य सरकार की तत्परता से बिहार में रेमडेसिविर की कमी नहीं होगी।
ऐसे में लोगों को न इंजेक्शन की कमी की अफवाहों पर ध्यान देना चाहिए, न बिना डाक्टरी सलाह के इंजेक्शन की खरीद करनी चाहिए।

मेडिकल आक्जीजन की उपलब्धता बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से 551 सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी। इससे हर जिला केंद्र में एक आक्जीजन प्लांट लगेगा।
पिछले साल 162 आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर फंड से 201.58 करोड़ रुपये दिये गए थे।
इनमें से 33 पीएसए आक्जीजन प्लांट लग चुके हैं, 59 प्लांट 30 अप्रैल तक और 50 अगले महीने तक सक्रिय हो जाएँगे। इससे बिहार को 5 आक्सीजन प्लांट मिले।

 

यह भी पढ़े

किराना गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक!

हृदय विदारक: गोद में मासूम लिए पत्नी ने पति की चिता सजाई और 12 वर्षीय बेटी ने मुखाग्नि दी,हाय रे कोरोना!

विजयीपुर में पेड़ से टकराई बोलेरो ,तीन महिलाओं की मौत ! एक महिला तथा 5 वर्षीय मासूम गंभीर हालत में देवरिया रेफर ।

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी.

कोरोना महामारी में  रोगियों के हमदर्द बने डॉ आशुतोष दिनेंद्र

चिकित्सा कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा है-डॉ अनुपम आदित्य

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!