केंद्रीय स्वच्‍छता सर्वेक्षण टीम ने तीन पंचायतों का किया सर्वेक्षण

केंद्रीय स्वच्‍छता सर्वेक्षण टीम ने तीन पंचायतों का किया सर्वेक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाअ प्रखंड के सोंधानी , महमदपुर तथा उतरी साघर सुल्तानपुर में दिल्ली से आई केंद्रीय सर्वेक्षण
टीम ने बुधवार स्वछता की जांच की । सर्वेक्षण टीम का नेतृत्व कुमार अंकित कर रहे थे । केंद्रीय टीम ने
सोंधानी पंचायत के ग्राम सारी पट्टी स्थित पंचायत भवन , शिव मंदिर तथा रौनक दास महा प्रभु
की समाधि के साथ साथ उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर , सारी पट्टी तथा आंगन बाड़ी केन्द्र में बने शौचालय , शोखता , कचरा प्रबन्धन का बारीकी से जांच किया ।

इसी तरह से महमदपुर पंचायत के महमदपुर में तथा उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के सुल्तानपुर गांव में भी विद्यालय , धार्मिक स्थल , आंगनबाड़ी केन्द्र के अलावा कई घरों में स्वछता अभियान के तहत बने शौचालय का भी जांच किया । जांच टीम ने पंचायतों के मुखिया , स्वछताग्रही को कई निर्देश देते हुए सुधार कराने पर बल दिया ।

टीम ने घरों में ड स्ट विन लगवाने , दूषित जल को यत्र तत्र बहाने से मना किया तथा सोखता बनाने का भी निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि स्वछता सरकार की प्राथमिकता है ।

सफाई रहने से बीमारी नहीं होने की संभावना है । इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम , मुखिया चांदनी कुमारी , शिक्षक राम कुमार सिंह , सुनीता सिन्हा , वीणा कुमारी , श्वेता कुमारी , स्वछता ग्रही आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

हर-हर महादेव के नारे के साथ महिलाओं ने की यज्ञमंडप की परिक्रमा

जिलाधिकारी के निदेश पर सत्तर पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनना जारी, आयोजित किया गया विशेष कैम्प

 सर्वर फेल  होने से मशरक में आरटीपीएस काउंटर पर कार्य बाधित, लोगों को हुई परेशानी

 बिजली बिल बकाया रहने पर मशरक में 43 लोगों का कनेक्शन कटा

मशरक में वार्ड सचिव संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!