देश की संस्कृति और साइंस को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है केंद्र सरकार : अजय
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से ऑनलाइन प्रणाली से किया ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उदघाटन।
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बटन दबाकर कुरुक्षेत्र में किया प्रोजेक्ट का अनावरण। कुरुक्षेत्र को मिली 260 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात, केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया ज्योतिसर अनुभव केंद्र का अवलोकन।
पर्यटन विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम।
कुरुक्षेत्र 16 फरवरी : केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश की संस्कृति और साइंस को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर केंद्र सरकार कार्य कर रही है। इस देश की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए ही गीता स्थली ज्योतिसर कुरुक्षेत्र जैसी धरोहर को सहेजने के लिए ज्योतिसर अनुभव केंद्र जैसे प्रोजेक्ट की सौगात दी गई, वहीं केंद्र सरकार के प्रयासों से ही भारत ने चंद्रमा पर भी अपना शोध शुरु कर दिया है। यह देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शुक्रवार को गीता स्थली ज्योतिसर में हरियाणा पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, हरियाणा पर्यटन मंत्री कंवर पाल, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, महामंडलेश्वर डा. शाश्वतानंद महाराज, महंत बंसीपुरी, साक्षी गोपाल ने पवित्र ग्रंथ गीता का पूजन कर और दीपशिखा प्रज्वलित करके विधिवत रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कुरुक्षेत्र के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर से पूरे विश्व को पवित्र ग्रंथ गीता संदेश मिल रहा है। यह ज्योतिसर अनुभव केंद्र अनोखा पर्यटन केंद्र बनेगा। इस पर्यटन केंद्र को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। इस सरकार ने धारा 370, धारा 33ए को हटाने का काम किया और अयोध्या की पावन धरा पर भगवान श्री राम चंद्र की प्रतिमा को स्थापित करने का काम किया। इतना ही नहीं यूएई में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का उद्घाटन समारोह में शिरकत की। आज सभी देशों के लोग भारत को तरक्की पर सेल्यूट कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा प्रदेश के नागरिकों को लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की रोहतक- महम- हांसी नई लाइन, ज्योतिसर अनुभव केंद्र कुरुक्षेत्र, रोहतक- महम- हांसी सेक्शन में रेल सुविधा प्रोजेक्ट, गुरुग्राम मेट्रो, काठुवास-नारनौल रेलवे दोहरीकरण, रेवाड़ी- काठुवास रेलवे दोहरीकरण, भिवानी- ढोब बहाली रेलवे दोहरीकरण, मानहेरू- भवानी खेड़ा रेलवे दोहरीकरण के साथ-साथ एम्स रेवाड़ी की परियोजना की सौगात दी है।
ज्योतिसर अनुभव केंद्र पर खर्च हुआ करीब 65 करोड़ का बजट: कंवरपाल।
हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र को पर्यटन हब के रुप में विकसित किया जा रहा है। इस गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व का सबसे दर्शनीय स्थल बनाने का अनोखा प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किया गया है। सरकार के प्रयासों से ही कुरुक्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस सरकार ने ज्योतिसर को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 260 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की है। इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से 205.58 करोड़ रुपए की राशि का बजट तय किया गया। इस प्रोजेक्ट में से गैलरी 1 और 2 बनकर तैयार हो चुकी है। इसे ज्योतिसर अनुभव केंद्र का नाम दिया गया है। इस ज्योतिसर अनुभव केंद्र पर करीब 65 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक्जिबिशन ऑर्प आर्टिस्टिक, थीमेटिक, मल्टी मीडिया, नरेटिव जो कि महाभारत थीम पर आधारित होंगी।
कुरुक्षेत्र की पावन धरा से विश्व के कोने-कोने तक पहुंच रहा है पवित्र ग्रंथ गीता का संदेश: ज्ञानानंद।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि सरकार के प्रयासों से कुरुक्षेत्र को पर्यटन की दृष्टिï से विकसित किया जा रहा है। इस पावन धरा से पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिला, जिसके कारण विदेशों में भी पवित्र ग्रंथ गीता को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इससे विदेशी लोगों को भी पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों से आत्मसात होने का अवसर मिलता है। इस पवित्र ग्रंथ गीता में ही शांति और तमाम समस्याओं का समाधान निहित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के नागरिकों को दी ज्योतिसर अनुभव केंद्र की सौगात : सुधा।
विधायक सुभाष सुधा ने कुरुक्षेत्र के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए ज्योतिसर अनुभव केंद्र की सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्योतिसर को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से भी स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल किया गया। इस योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर तीर्थ, नरकातारी, सन्निहित सरोवर और शहर के विकास कार्यों को शामिल किया गया। इसके लिए 8054.70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा ज्योतिसर में महाभारत थीम के भवनों के लिए भी योजना के तहत 3526.17 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। सरकार के प्रयासों से ही गीता जयंती का छोटा सा समारोह अंतर्राष्ट्रीय स्वरुप ले चुका है और हर वर्ष करीब 50 लाख लोग महोत्सव को देखने के लिए पहुंचते है।
पेंशन, मनरेगा और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को किया सम्मानित।
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल व विधायक सुभाष सुधा ने आज बनी 568 पैंशन लाभार्थियों में से बिशनी, सतीश कुमार, जीत राम, शिव कुमार, प्रेम दास, सुरजभान, मेवा देवी, कृष्ण लाल, सुरेश कुमार को पैंशन शुरु होने का प्रमाण पत्र दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 लाभार्थियों में से गुरप्रीत कौर, अमित कुमार, आरती देवी, रीटा देवी, गीता देवी को 11 लाख रुपए की राशि का चैक दिया और मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले 19 लाभार्थियों में से सिंदर, संतरो देवी, नैबो देवी, लीला देवी, रामकिशन, शिमला देवी, केला देवी, सुनीता, रामचंद्र व सुष्मिता को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर डा. शाश्वतानंद महाराज, साक्षी गोपाल महाराज, महंत बंसीपुरी महाराज ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने हरियाणवी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देकर सबको भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा पर्यटन विभाग की तरफ से आमंत्रित कलाकारों ने महाभारत और सरस्वती नदी पर डांस कोरियोग्राफी की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
ज्योतिसर अनुभव केंद्र बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र : सिन्हा।
हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने ज्योतिसर अनुभव केंद्र प्रोजेक्ट पर विकसित प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से ही इस प्रोजेक्ट को पूरा किया गया है। यह ज्योतिसर अनुभव केंद्र पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। कुरुक्षेत्र 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, उपायुक्त शांतनु शर्मा, एडीसी डा. वैशाली शर्मा, हरियाणा डेयरी एवं पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, ज्योतिसर की सरपंच नेहा, समाज सेवी प्रवीण शर्मा, माता स्वामी सुदर्शन भिक्षु, साधु ज्ञान मंगल स्वामी, आनंद प्रकाश स्वामी, संत महेश मुनि, संत ज्ञानेश्वर परमहंस, जिला परिषद के वाईस चेयरमैन डीपी चौधरी, केडीबी सदस्य डा. ऋषिपाल मथाना, डा. एमके मोदगिल, सौरभ चौधरी, विजय नरुला, प्रोफेसर एआर चौधरी, प्रोफेसर शुचि स्मिता, जितेंद्र ढींगड़ा, विनित बजाज, रामपाल पाली, साहिल सुधा, प्रदीप झांब, सुरेश सैनी कुक्कू, जसविंद्र सिंह, पूर्व जिप चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर दी जा रही है फाइलेरिया रोधी दवाओं की जानकारी
शराब के नशे पांच युवक गिरफ्तार
नर्सिंग कॉलेज में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित