केंद्र सरकार जनगणना का काम तुरंत शुरू करें- एमके स्टालिन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया कि वह जनगणना का काम तुरंत शुरू करे, साथ ही इस बार जाति आधारित जनसंख्या जनगणना भी करे। प्रस्ताव आदेश में उल्लेख किया गया है कि सदन का मानना है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, अर्थव्यवस्था और रोजगार में समान अधिकार और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए नीतियां बनाने के लिए जाति आधारित जनसंख्या जनगणना आवश्यक है।
इसलिए यह सदन सर्वसम्मति से केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि वह जनगणना कार्य तुरंत शुरू करे (जो वर्ष 2021 से होने वाला है) साथ ही इस बार जाति आधारित जनसंख्या जनगणना भी की जाए।
AIADMK के विधायकों ने सीएम स्टालिन से मांगा इस्तीफा
इससे पहले दिन में तमिलनाडु के विपक्ष के नेता (एलओपी) एडप्पादी पलानीस्वामी और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के कई विधायकों को पूरे विधानसभा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबन बुधवार को तमिलनाडु विधानसभा में पारित एक प्रस्ताव के बाद किया गया। यह निलंबन तब हुआ जब एआईएडीएमके विधायकों ने कल्लाकुरिची शराब त्रासदी को लेकर डीएमके सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के इस्तीफे की मांग की।
अन्नाद्रमुक जाति जनगणना के पक्ष में
हालांकि, बुधवार को अन्नाद्रमुक ने कहा कि वे जाति जनगणना के पक्ष में हैं लेकिन वे कल्लाकुच्ची के पीड़ितों के प्रति अपना समर्थन दिखाना चाहते हैं। वहीं, स्पीकर ने कहा कि हम उस सामुदायिक जनगणना का बहिष्कार कर रहे हैं जिसके बारे में बात हो रही है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हमारे विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमारे पिछले AIADMK शासन में विभिन्न सामुदायिक दलों का बहुत प्रतिनिधित्व था। हमारे एडप्पादी पलानीसामी सर ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति कुलसेकरन के नेतृत्व में एक समिति का गठन केवल इसी उद्देश्य के लिए किया था। हम स्पष्ट रूप से इसके पक्ष में हैं। हमने केवल कल्लाकुरिची के लोगों की आवाज़ बनने के लिए इसका बहिष्कार किया है।
‘विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा’
तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम. अप्पावु ने विधानसभा की कार्यवाही में बाधा डालने वाले एआईएडीएमके विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। विधायकों ने प्रश्नोत्तर सत्र स्थगित करने की मांग की और त्रासदी के मुद्दे पर नारे लगाना जारी रखा। स्पीकर अप्पावु ने कहा, ‘विधानसभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है।
जाति जनगणना प्रस्ताव पारित किया जाना है। सीएम को भी लगा कि विपक्ष को इसमें हिस्सा लेना चाहिए। इसलिए, सीएम ने हस्तक्षेप किया और पूरे सत्र के लिए AIADMK विधायकों को निलंबित न करने का अनुरोध किया। नियम 56 के अनुसार, AIADMK ने स्थगन का प्रस्ताव दिया। लेकिन वे मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- सिधवलिया की खबरें : शराब बेचने के फरार दो आरोपी गिरफ्तार
- अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर प्रखंड के विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित
- पढ़ना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए : डॉ. राज नेहरू