कर्मचारियों के नेशनल पेंशन स्कीम केन्द्र सरकार वापस ले : डाॅ.अंसारी

कर्मचारियों के नेशनल पेंशन स्कीम केन्द्र सरकार वापस ले : डाॅ.अंसारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

# एनपीएस के खिलाफ रेलवे कर्मचारी यूनियन ने छपरा जं सहित पूरे क्लोनी में मशाल जुलूस निकाला

श्रीनारद मीडिया‚  मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


एनपीएस भारत छोड़ो नारे के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष डाॅ.ए एच अंसारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन एवं मशाल जुलूस निकाला गया। छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन , सभी विभागों के कार्यस्थल एवं कालोनियों में फेरी लगाकर रेल कर्मचारियों ने अपना ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मशाल जुलूस निकाला। जो डीजल लाॅबी से शुरु होकर पूरे प्लेटफार्म होते हुए पार्सल कार्यालय तक गया और वापस होकर रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में सभा में बदल गया जिसे मंडल अध्यक्ष डाॅ.अंसारी ने संबोधित किया। रेल कर्मचारियों का बस एक ही नारा था – एनपीएस भारत छोड़ो और केंद्र सरकार रेल बेचना बंद करो।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष डाॅ.ए एच अंसारी ने बताया कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन , दिल्ली के आह्वान पर पूरे भारत के भारतीय रेल पर 14 मार्च से 19 मार्च तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्रा , महामंत्री विनोद राय एवं मंडल मंत्री एम एल मिश्रा के दिशा-निर्देश पर प्रत्येक आफिस , डिपो , लाॅबी और कार्यस्थलों पर अपने -अपने तरीके से प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन और धरने आयोजित किए जा रहे हैं। कई राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन लागू करने की विधानसभा से घोषणा की है। तो भारत सरकार एनपीएस ख़त्म कर पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा क्यों नहीं कर रही है। रेलवे और रेलवे की उत्पादन इकाइयों को केंद्र सरकार नीजिकरण करती जा रही है।

वाराणसी मंडल के इलाहाबाद सीटी , मंडुआडीह , वाराणसी , वाराणसी सीटी , सदात , आज़मगढ़ , औड़िहार , बलिया , मऊ जंक्शन, भटनी , गोरखपुर , कप्तानगंज , थावे , मसरख एवं छपरा आदि रेलवे स्टेशनों , कार्यस्थलों , डिपो , लाॅबी , और आफिसों पर 14 मार्च से ही विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं जो 19 मार्च तक ज़ारी रहेंगे। छपरा में विरोध प्रदर्शन एवं मशाल जुलूस में एल के शर्मा , रवि भूषण सिंह, एस आर सहाय , अमिताभ गौतम , जितेन्द्र कुमार , महेश कुमार , अर्जुन राय , बाबूलाल कुर्मी, बी के पासवान , बी के पाठक , सुनील कुमार साह , शिवशंकर यादव , दलजीत सिंह , अजय राय , संजय बैठा , अशोक कुमार , दया शंकर सिंह, आदि कर्मचारी नेता और सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े

सारण में अपराधियों ने जदयू के वरिष्ठ नेता के पोता को गोली मार कर दी हत्या

द कश्मीर फाइल्स मूवी की धूम, रांची के सातों सिनेमाघर है हाऊसफुल।

मशरक की खबरें ः   पटना से सिवान जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री का महावीर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भेल्दी की नेहा कुमारी ने इंटर परीक्षा में 439 अंक प्राप्त किया‚ घर में खुशी

Raghunathpur:कम्प्लीट कोचिंग सेंटर की छात्रा अंशु ने इंटर परीक्षा बेहतर अंक से किया पास‚ परिजनों में खुशी

Leave a Reply

error: Content is protected !!