अफगानिस्तान में रह रहे भारतवासियों को हर हाल में केंद्र सरकार भारत लाएगी – भूतत्व एवं खान मंत्री जनक राम
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
अफगानिस्तान में रह रहे भारतवासियों को हर हाल में केंद्र सरकार भारत लाएगी। भारतवासियों को तालिबानी आतंकवादी कुछ भी बिगाड़ नही पाएंगे। केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा एवं भारत लाने के लिए कटिबद्ध है।
उक्त बातें प्रखण्ड के मटौली गाँव स्थित दलित टोलों में आयोजित चौपाल में उपस्थित होने के लिए जा रहे पूर्व सांसद व भूतत्व एवं खान मंत्री जनक राम ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार झारखण्ड से अलग होने के बावजूद भी बिहार में खनिज की कमी नही है। भूतत्व एवं खनिज से संबंधित बिहार सरकार की योजनाओं को सफलीभूत करते हुए अधिक विस्तार किया जाएगा। साथ ही, बेरोजगारों को इस क्षेत्र में अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार भारतवासियों के लिए नई नई योजनाएं धरातल पर उतार रही हैं । जिससे युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा। सिधवलिया में भूतत्व मंत्री जनक राम का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया एवं भारत माता एवं भाजपा के नारे लगाए गए।
तदोपरान्त प्रखण्ड के मटौली गाँव स्थित दलित टोले में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के समाधान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना सहित कई योजनाओं के बारे में पूछा था कार्यकर्ताओं को भाजपा को और मजबूत बनाने की अपील की ।मौके पर , मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदीप पांडेय, गोल्डन कुमार सिंह, सन्तोष पांडेय, श्यामनन्दन सिंह यादव ,विजय सिंह, अमित पांडेय,गणेश सिंह, मुन्ना , पवन गुप्ता, मोहन साह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
20 पंचायत के लिए 20 सेक्टर पदाधिकारी हुए नामित
काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाके,12 अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, 140 से अधिक घायल.